Monday, March 10, 2025

हेमन ट्रॉफी : बांका ने लखीसराय को 10 विकेट से हराया

Share

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे सीनियर वर्ग हेमन ट्राॅफी प्रतियोगिता में सोमवार को बांका की टीम ने 10 विकेट से लखीसराय पर आसान जीत दर्ज की.

भागलपुर

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे सीनियर वर्ग हेमन ट्राॅफी प्रतियोगिता में सोमवार को बांका की टीम ने 10 विकेट से लखीसराय पर आसान जीत दर्ज की. बांका के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. 40 ओवर के खेल में लखीसराय की टीम 27 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन का स्कोर खड़ा की. बल्लेबाजी में श्रीनिवास ने सर्वाधिक 27, रवि विनोद ने 25 व रवि राज ने 12 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में बांका की तरफ से राशिद व हिमांशु ने तीन-तीन विकेट व नवनीत ने दो विकेट चटकाये.

11वें ओवर में ही बांका ने बिना विकेट खोये हासिल किया जीत का लक्ष्य

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांका की टीम ने 10.1 ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिये. बल्लेबाजी में विनीत चौधरी 51 रन व पुनीत ने 43 रनों का योगदान दिया. लखीसराय के सभी गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहे. मैच में अंपायर एमडी शाहिद अख्तर व अमरेंद्र पांडे थे. स्कोरिंग में अंकित अमृत राज व शिवम कुमार थे. मंगलवार को लखीसराय व भागलपुर के बीच मैच खेला जायेगा. मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, सुबीर मुखर्जी, डॉ जयशंकर ठाकुर, डॉ अर्जुन कुमार , मोहम्मद रहमतुल्लाह, डॉ विश्वनाथ, सचिव प्रो मनोज कुमार, मेहताब मेहंदी, करुण सिंह आदि मौजूद थे.

Read more

Local News