पटना में एक सनकी ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. उसे अपनी पत्नी पर अवैध संबंध रखने का शक था. जब उसके बच्चे स्कूल गए तो उसने पत्नी का गला घोंट दिया. हत्या करके वो अपने काम पर चला गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
पटना में एक सनकी ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. अवैध संबंध के शक में उसने इस घटना को अंजाम दिया. दोनों ने प्रेम-विवाह किया था. मृतक प्रिया है और हत्या का आरोप उसके पति बबलू पर लगा है. बबलू पीरमुहानी मे उमा सिनेमा के पास एक साइकिल व खिलौना दुकान में काम करता है.अपनी पत्नी की हत्या करके वह साइकिल दुकान पर काम करने चला गया था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
लव मैरिज किया और पत्नी को मौत के घाट उतारा
गांधी मैदान थाने के सालिमपुर अहरा रोड नंबर-1 में मंगलवार को यह घटना हुई है. सुबह के करीब 9 बजे हत्या करके वह काम पर चला गया. बबलू ने प्रिया से लव मैरिज किया था. वह बबलू के बड़े भाई की साली थी. दोनों के दो बेटे भी हैं. आठ और छह साल के दोनों बच्चे हैं. बबलू गया के पाली का रहने वाला है. जबकि प्रिया का मायका खाजपुरा में है. उसके परिजन गुजरात में रहते हैं.
लव मैरिज से नाराज थे प्रिया के घर वाले, आवेदन देने भी नहीं आए
प्रिया ने जब बबलू से प्रेम विवाह किया तो उसके परिजन बेहद नाराज हुए. प्रिया से उन्होंने किसी तरह का मतलब ही रखना बंद कर दिया. प्रिया की मौत के बाद थाने में आवेदन देने भी कोई नहीं आया. इसकी वजह भी प्रिया से उनकी नाराजगी ही बतायी जा रही है.
अवैध संबंध के शक में मर्डर किया
बबलू अपनी पत्नी प्रिया और दो बच्चों के साथ सालिमपुर अहरा रोड नंबर 1 में एक मकान में किराये पर रहते थे. 10 दिन पहले ही वो यहां शिफ्ट हुए थे. इससे पहले इसी गली में दूसरे मकान में यह परिवार रहता था. प्रिया सिलाई-कढ़ाई का काम करके चार पैसे कमा लेती थी. सोमवार की रात को पति-पत्नी में विवाद हुआ था. बबलू को शक था कि उसकी पत्नी किसी और युवक से बात करती है. उसका अवैध संबंध दूसरे से है. पति ने अपना अपराध कबूल लिया है.
हाथ बांधकर बेलन से घोंट दिया गला
घटना के दिन दोनों बच्चे स्कूल गए थे. इधर बबलू ने अपनी पत्नी के हाथ पहले बांधे और फिर बेलन से उसके गले को घोंटकर मार डाला. हत्या करने के बाद बबलू काम पर दुकान चला गया. जब बच्चे स्कूल से लौटे तो मां को उठाने लगे. लेकिन जब तमाम कोशिश के बाद भी मां नहीं जगी तो बच्चे चीख-चीखकर रोने लगे. तब जाकर इसकी भनक लोगों को लगी.