हाजीपुर के महुआ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम तीन बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी से लूटपाट की. विरोध करने पर उन्हें सीने में गोली मारी गई, जिससे उनकी मौत हो गई. बेटे राहुल कुमार को भी बट से पीटकर घायल कर दिया गया.
Bihar: बिहार के हाजीपुर जिला में महुआ थाना क्षेत्र के गोला रोड पर शनिवार शाम लगभग सात बजे एक गंभीर घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. बाइक सवार तीन अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी से लूटपाट शुरू की. विरोध करने पर अपराधियों ने विनोद चौधरी को सीने में गोली मार दी और उनके पुत्र राहुल कुमार को बट से पीटकर घायल कर दिया.
अस्पताल में मौत, परिजन और व्यापारी परिवार में कोहराम
परिजन तुरंत उन्हें महुआ के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने विनोद चौधरी को मृत घोषित कर दिया. उनके इस आकस्मिक निधन की खबर से परिवार में मातम छा गया. वहीं, घटना के बाद अपराधी बाइक स्टार्ट न होने पर भागने लगे. दो अपराधी पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए, जबकि एक को बाजार के लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा.
पुलिस की निष्क्रियता पर भारी नाराजगी
महुआ पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेने गई, लेकिन आक्रोशित लोगों के बीच पुलिस अधिकारी घंटों मूकदर्शक बने रहे. इससे व्यापारियों और स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश देखा गया.
व्यापारियों ने किया सड़क जाम
व्यापारियों ने घटना स्थल के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी के साथ हंगामा भी हुआ, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.
अपराधियों की बाइक पर मिला नकली नंबर प्लेट
पुलिस ने जांच में पाया कि अपराधियों की बाइक पर कागज का नकली नंबर प्लेट लगाया गया था. यह कागज के ऊपर गलत नंबर लिखकर चिपकाया गया था, ताकि वे पकड़ से बच सकें. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है
विधायक डॉ. मुकेश रौशन का सरकार पर हमला
स्थानीय राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन घटनास्थल पर पहुंचे और वैशाली एसपी को सूचना देकर बुलाया. उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, “यहाँ महाजंगलराज है, अपराधी खुलेआम गोली चला रहे हैं, हत्या हो रही है और सरकार चुप है.” विधायक ने रविवार को महुआ बाजार बंद कर व्यापक विरोध प्रदर्शन का आह्वान भी किया.