Sunday, May 4, 2025

 हाजीपुर में मस्जिद के सेक्रेटरी की गोली मारकर हत्या, मौत से गुस्साए लोगों ने की आगजनी

Share

हाजीपुर में मस्जिद के सेक्रेटरी की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी हे. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने त्रिमूर्ति चौक पर आगजनी कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है.

हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित मस्जिद में नमाज पढ़कर निकल रहे एक व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गये. स्थानीय लोग व्यक्ति को सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की.

मौत से गुस्साए लोगों ने की आगजनी

मौत से गुस्साए लोगों ने त्रिमूर्ति चौक पर आगजनी कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों का आक्रोश बढ़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश हेडक्वार्टर डीएसपी अबू जफर इमाम और एसडीएम रामबाबू मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर जाम को हटाया.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा

शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ला निवासी सब्बीर आलम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शनिवार शाम मगरिब की नमाज पढ़कर नगर थाने के पीछे मस्जिद से नमाज पर जैसे ही सबीर बाहर निकला अपराधियों ने उसे पीठ में गोली मार दी.

स्थानीय लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया और घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद सबीर को मृत घोषित कर दिया. थाना से 20 मीटर की दूरी पर हुई हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. सदर अस्पताल में डीएम और एसपी पहुचे और भाड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलीस बल तैनात है

Read more

Local News