Friday, April 25, 2025

हाइवा के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

Share

पुटकी-भौंरा लिंक रोड पर प्रेमनगर कॉलोनी के सामने गुरुवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. इसके बाद मुआवजा की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दी.

पुटकी – भौंरा लिंक रोड पर प्रेमनगर कॉलोनी ( एसबीआइ बैंक के पास ) के सामने गुरुवार की रात करीब साढ़े सात बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार विक्की ठाकुर (29) की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं एक टोटो चालक रमेश कुमार भुईयां गम्भीर रूप से घायल हो गया. मृतक विक्की भागाबांध बस्ती का का रहनेवाला था. वहीं घायल रमेश प्रेम नगर पुटकी का है. घटना के बाद मुआवजा एवं सड़क पर ब्रेकर की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने पुटकी – भौंरा पथ को जाम कर दिया. करीब एक घटना बाद धनबाद – बोकारो सड़क को पुटकी मोड़ प्रभु महतो चौक के पास जाम कर दिया.

टोटो को टक्कर मारते हुए भाग गया हाइवा

जानकारी के अनुसार पुटकी से भागा की ओर एक हाइवा जा रही तभी पुटकी प्रेम नगर के समीप हाइवा ने समाने से आ रही बाइक संख्या जेएच 10 सीके / 8801 को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार विक्की ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि धक्का मार कर भागने के चक्कर में एक टोटो को ठोक कर फरार हो गया. घटना के पश्चात स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को पुटकी बाजार स्थित जीवन नर्सिंग होम में लाया गया. घटना की सूचना पाकर पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन दलबल मौके पर पहुंच लोगों से बात की. मृतक विक्की को करीब सात माह का एक पुत्र है. विक्की केंदुआडीह बस्ती में सैलून चला कर अपनी जीविका चलाता था. इधर रात करीन 9 बजे विक्की की मौत की सूचना पाकर दर्जनों की संख्या में भागाबांध व आसपास के युवक जुट गए और मुआवाज की मांग को लेकर धनबाद-बोकारो सड़क को जाम कर दिया. वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर पुटकी सीओ विकास आनंद,मुनीडीह ओपी प्रभारी मनीता कुमारी, भागाबांध ओपी प्रभारी धर्मराज कुमार पंहुच लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था.

Read more

Local News