हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक पर विधवा महिला से रेप और दरिंदगी का आरोप लगा है. महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसके आंखों में मिर्ची डालने के बाद लोहे की रॉड से हमला भी किया गया. पीड़िता को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला को परेशान कर रहा था युवक: पुलिस के अनुसार, पीड़िता अपने छोटे भाई के साथ सिडकुल में रह रही थी और सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत थी. पीड़िता के भाई मुजफ्फरनगर (यूपी) निवासी ने सिडकुल थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन को पहले से ही थाना पथरी निवासी एक युवक परेशान कर रहा था. इस बारे में परिजनों ने युवक के परिवार से बातचीत भी की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. 11 मई 2025 को उसकी बहन बाजार गई थी, उसी दौरान दोपहर 12 से 2 बजे के बीच आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने कमरे पर ले गया.
तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मनोहर भंडारी, एसओ सिडकुल
दुष्कर्म के बाद किया घायल: वहां उसने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी आंखों में मिर्च झोंक दी और लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया. पीड़िता जब बेहोश हो गई तो आरोपी ने हैवानियत की हदें पार करते हुए उस पर धारदार हथियार से कई जगह वार किए. घटना की सूचना मिलते ही पास में रहने वाले युवक ने घायल युवती को जिला अस्पताल हरिद्वार पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. पीड़िता की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर एसीपी सदर जितेंद्र चौधरी और सीओ लक्सर नताशा सिंह ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात की.