हजारीबाग में सोमवार सुबह एक बस बेकाबू होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रसत हो गयी. इस हादसे में 9 लोग घायल हो गये, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. घटना पदमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना मेन रोड की है.
झारखंड के हजारीबाग में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. घटना जिले के पदमा ओपी थाना क्षेत्र का है. यहां रांची-पटना मेन रोड पर बेकाबू राजश्री बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गयी. बस पटना से हजारीबाग जा रही थी. इस हादसे में 9 यात्री घायल हो गये. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. हादसे के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, बस का आखिरी स्टॉप हजारीबाग होने के कारण उसमें कम यात्री बैठे हुए थे. बताया जा रहा है कि बस चालक की जगह खलासी चला रहा था. खलासी गाड़ी चलाने के लिए ट्रेन्ड नहीं था, इसलिए वह बस को संभाल नहीं पाया. इसी वजह से हादसा हुआ. स्थानीय लोग लापरवाह वाहन चालक और बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इस वजह से हुआ हादसा
घटना के संबंध में यात्रियों ने बताया कि दुर्घटना के समय बस को चालक की जगह खलासी चला रहा था. इसी वजह से हादसा हुआ. फिर, हादसे के बाद बस चालक और खलासी दोनों फरार हो गये. यात्री किसी तरह बस में लगे शीशे तोड़कर बाहर आये और अपनी जान बचायी. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पदमा ओपी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. यहां घायलों का इलाज चल रहा है.
मुआवजे की मांग
बता दें कि स्थानीय लोगों ने लापरवाह वाहन चालक और बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही घायल यात्रियों और उनके परिजनों ने बस संचालक से मुआवजे की मांग की है. फिलहाल, इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.