Saturday, April 19, 2025

हजारीबाग में नकली शराब बनाने का फैक्ट्री का भंडाफोड़ उत्पाद विभाग ने किया है.

Share

हजारीबागः जिला उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सहायक उत्पाद आयुक्त शिव प्रसाद साहू के नेतृत्व में दारू थाना क्षेत्र के कनजीया नामक स्थान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में लगभग 50 से 60 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद हुई है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

कुछ दिनों पहले ही दारू थाना क्षेत्र में लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद हुई थी. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिव कुमार साहू ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उसी समूह के लोगों ने फिर से अवैध शराब का भंडारण किया है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 50 से 60 लाख रुपये है. हालांकि, शराब भंडारण करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. उत्पाद विभाग उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहा है. वह भी जानकारी मिल रही है कि अवैध रूप से दारू बनाने का फैक्ट्री का भी संचालन किया जा रहा था.

Fake liquor factory exposed in Hazaribag

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिव कुमार साहू ने बताया कि इस मामले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा और इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. समय रहते भले ही प्रशासन की कार्रवाई हुई है लेकिन इस घटना ने एक बार फिर हजारीबाग जिला में अवैध शराब के कारोबार की पोल खोल दी है.

Fake ilegal liquor factory exposed in Hazaribag

Read more

Local News