Tuesday, January 27, 2026

स्मृति मंधाना की शादी पलाश मुच्छल के साथ टूट गई है,स्मृति ने खुद सोशल मीडिया पर पुष्टि की है.

Share

भारत की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी आधिकारिक तौर पर टूट गई है. अब स्मृति मंधाना की शादी नहीं होगी. इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आकर खुद वर्ल्ड चैंपियन मंधाना ने पुष्टि की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकर पलाश मुच्छल से शादी तोड़ने के बात कही है. इस दौरान स्मृति ने सभी से उनकी और दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करने की बात भी कही है.

स्मृति मंधाना ने पोस्ट कर शादी की कैंसिल
स्मृति मंधाना ने कहा, ‘पिछले कुछ हफ्तों से मेरी जिंदगी को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए इस बारे में बात करना जरूरी है. मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं और मैं इसे ऐसे ही रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह साफ करना है कि शादी कैंसिल हो गई है’.

smriti mandhana palash muchhal marriage

उन्होंने आगे कि, ‘मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी ऐसा ही करने का अनुरोध करती हूं. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया इस समय दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें अपनी गति से इस बात को समझने और आगे बढ़ने का समय दें’.

मंधाना की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी. इस शादी से कुछ घंटे पहले ही वर्ल्ड चैंपियन स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई, उन्हें हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया. इसके बाद पलाश मुच्छल की तबीयत भी खबर हुआ और वो भी अस्पताल में भर्ती हुए लेकिन जल्द ही वापस आ गए. इसके बाद शादी को टाल दिया गया. पोसपोंड होने के बाद शादी अब टूट गई है.

मंधाना की शादी के सभी फंक्शन हो चुके थे. सिर्फ सात फेरों के पवित्र बंधन में बंधना बाकी थी. हल्दी, मेहंदी और संगीत के सभी प्रोग्राम की वीडियो सोशल मीडिया से क्रिकेट और उनके दोस्तों ने हटा दीं. एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण स्मृति मंधाना के परिवार और दोस्तों के बीच शादी की तैयारियां रोक दी गई थीं. अब पलाश ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Read more

Local News