Saturday, January 25, 2025

स्कूल में मधुमक्खियों का डेरा, दहशत में छात्र, कई हफ्तों से स्कूल बंद 

Share

देवघर: जिले के सारठ प्रखंड के बामनडीहा गांव के एक स्कूल में छात्र पिछले एक महीने से स्कूल से दूर हैं. छात्र इसलिए स्कूल नहीं जा रहे हैं, क्योंकि स्कूल में मधुमक्खियों का आतंक मचा हुआ है. मधुमक्खियां कभी भी किसी छात्र को अपने डंक का शिकार बना सकते हैं. स्कूल में मधुमक्खियों ने छत्ते के रूप में अपना घर बना लिया है. स्कूल परिसर में मधुमक्खियों का खतरा मंडराता रहता है.

मधुमक्खियों के झुंड को देखकर बच्चों में डर बना रहता है, जिससे उन्होंने स्कूल आना बंद कर दिया है. सिर्फ बच्चे ही नहीं स्कूल प्रबंधन भी अब मधुमक्खियों के आगे लगभग नतमस्तक हो गए हैं. स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि वो स्कूल इसलिए नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि पूरे स्कूल में मधुमक्खियों का आतंक मचा हुआ है. स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा छह के छात्र अजय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मधुमक्खियों की संख्या बढ़ती जा रही है.

स्कूल की रसोईया गुड़िया देवी बताती हैं कि पिछले एक सप्ताह से स्कूल परिसर में घुसना भी मुश्किल हो गया है. हर तरफ मधुमक्खियां ही मधुमक्खियां दिखती हैं. कुछ दिन पहले तक मधुमक्खियों की संख्या कम थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से स्कूल परिसर में जाना खतरे से खाली नहीं है. पूरे मामले पर स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रसनजीत नंदन ने बताया कि जब मधुमक्खियों की संख्या अत्यधिक बढ़ने लगी, तो बच्चों के साथ-साथ शिक्षक ने भी आना बंद कर दिया है. इसके बाद उन्होंने जिला शिक्षा विभाग को शिकायत की है और यह आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द मधुमक्खियों के छत्ते को हटाया जाएगा.

वहीं पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि मधुमक्खी के छत्ते को हटाने के लिए वन विभाग को सूचित कर दिया गया है. जल्द से जल्द स्कूल परिसर से सारी मधुमक्खियों को हटा दिया जायेगा.

Read more

Local News