Friday, May 16, 2025

स्कूटी की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

Share

स्कूटी की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

सकरा. थाना क्षेत्र के विद्या झांप गांव के निकट गुरुवार की रात स्कूटी सवार ने साइकिल सवार को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे साइकिल सवार सकरा प्रखंड के मथुरापुर गांव निवासी महेश ठाकुर 60 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. स्कूटी सवार स्कूटी छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की सूचना मृतक के परिजन एवं सकरा पुलिस को दी. सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. स्कूटी को जब्त कर लिया. बताया गया कि मृतक सैलून दुकान करता है. वह साइकिल से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान विद्या झांप गांव के निकट अंधेरा में स्कूटी सवार ने ठोकर मार दी.

दिल्ली में भवन से गिरने पर सकरा के युवक की मौत सकरा. प्रखंड के मेथौरा गांव निवासी 40 वर्षीय मजदूर मनकेश्वर राम की दिल्ली में मजदूरी के दौरान मकान के छत से गिरने के कारण मौत हो गई. घटना की सूचना परिजन को मिली है. सूचना के उपरांत गांव में मातम है. परिजन दिल्ली के रवाना हो गए हैं. मृतक बिजली राम का भाई था. ब्रम्हर्षि नेता हरिनंदन ठाकुर एवं पैक्स अध्यक्ष जिशान अहमद ने मामले की जानकारी दी है. बताया कि मृतक दिल्ली में ठेकेदार के साथ मजदूरी करता था. गुरुवार को काम के दौरान हीं बहुमंजिल भवन की छत से गिर गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Table of contents

Read more

Local News