Monday, March 3, 2025

सीएम नीतीश ने जब थपथपाई सम्राट चौधरी की पीठ, बिहार बजट 2025 से गदगद दिखे मुख्यमंत्री…

Share

बिहार बजट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गदगद दिखे. उन्होंने वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की पीठ थपथपाई और बधाई दी.

बिहार बजट 2025 सोमवार को पेश किया गया. विधानमंडल में बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार में अबतक का सबसे बड़े आकार का बजट पेश किया. उपमुख्यमंत्री ने बजट पेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की. वहीं सम्राट चौधरी ने जब बजट पेश किया तो नीतीश कुमार ने उनकी पीठ को थपथपाया.

जब सीएम नीतीश ने सम्राट का पीठ थपथपाया

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट पेश किया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गदगद दिखे. अपनी सीट से खड़े होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी का पीठ थपथपाया. सम्राट चौधरी ने भी सीएम का अभिनंदन किया. पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

सम्राट चौधरी ने पेश किया अबतक का सबसे बड़े आकार का बजट

सम्राट चौधरी ने 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया. बिहार सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि समेत कई अन्य क्षेत्रों पर मुख्य रूप से फोकस कर रही है. महिलाओं के लिए भी सरकार ने सौगातों का पिटारा खोला. महिलाओं के लिए प्रमुख शहरों में पिंक बस चलाने की योजना भी सरकार की है.

Read more

Local News