जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहित के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो वायरल कर विवाहिता का अपहरण का मामला सामने आया है.
कटिहार. जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहित के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो वायरल कर विवाहिता का अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के पति ने मनसाही थाना में आवेदन देकर सादेक, मिथुन मंडल, अभिषेक सिंह, मोनू कुमार, मनीष कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मनसाही थानाध्यक्ष अनिल कुमार दास के नेतृत्व में मनसाही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवाहिता को बरामद करते हुए मामले के मुख्य अभियुक्त सादेक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. घटना को लेकर क्षेत्र में जहां सनसनी फैली हुई है. वहीं इस संबंध में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मनसाही थानाध्यक्ष अनिल कुमार दास ने कहा कि अन्य आरोपित को भी जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
