गया न्यूज
मानपुर.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर में किराये के मकान में रह रहे युवक के कमरे में पिस्टल बरामद हुई है. युवक की पहचान टनकुप्पा थाना क्षेत्र के मानिक बिगहा गांव निवासी सुनील यादव के 19 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. थाना अध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि युवक मानपुर के सलेमपुर मुहल्ले में जेपी यादव नामक व्यक्ति के मकान में किरायेदार बनकर रह रहा था और माता-पिता को बताया था कि कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. इधर, फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया था, जिसमें चंदन की भी संलिप्तता सामने आयी थी. फतेहपुर पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. इस पूछताछ में जानकारी मिली कि उसके पास एक देसी पिस्टल है, जिसको मानपुर में छिपा कर रखा गया है. पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट मामले में न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.
