सरायकेला: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में हो रही लूटपाट और छिनतई के मामलों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंटों की मिलीभगत से इन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था. पुलिस ने मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटे गए कैश, और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि 14 फरवरी 2025 को राजनगर थाना अंतर्गत ग्राम बीजाडीह के पास सुनसान सड़क पर प्रशांत दास (फील्ड स्टाफ, भारत फाइनेंस, राजनगर शाखा) से 61,657 रुपये नकद, एक सैमसंग टैब, बायोमैट्रिक डिवाइस और अन्य सामान लूट लिया गया था. तीन अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इसी तरह 16 जनवरी 2025 को विवेकानंद पातर से 43,835 रुपये की लूट की गई थी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जांच के दौरान यह सामने आया कि लूटपाट की वारदातों में भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंटों की मिलीभगत थी.
गिरफ्तार आरोपियों में राजनगर थाना क्षेत्र का निवारण प्रधान (35 वर्ष) और वासुदेव महतो (33 वर्ष), आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गम्हरिया का सुदीप भगत (25 वर्ष), जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र का अरुण पुरान (21 वर्ष) और चाकुलिया थाना क्षेत्र का विवेकानंद पातर (24 वर्ष) शामिल है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 7,600 रुपये नकद और लूटे गए सामान बरामद किए हैं. वारदात में इस्तेमाल हुई बाइक भी बरामद की गई है. जांच में यह पाया गया कि भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंटों की मिलीभगत से पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस ने वर्ष 2024-2025 की पांचों लूट और छिनतई की घटनाओं का उद्भेदन कर लिया है.