Monday, May 12, 2025

सरायकेला पुलिस ने दुकानदार पर फायरिंग मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं.

Share

सरायकेला: जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा मोड़ के पास स्थित दुकानदार चितरंजन मंडल पर अपराधियों द्वारा रंगदारी के नीयत से फायरिंग की गई थी, जिसका सरायकेला पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस घटना में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से फायरिंग घटना में प्रयुक्त एक पिस्तौल समेत 8 जिंदा गोली बरामद की गई है.

घटना के संबंध में सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि विगत 8 मई को रात तकरीबन 8:45 बजे बाइक सवार अपराधियों ने मंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल पर फायरिंग की थी, जिसमें चितरंजन मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था

घटना के बाद पुलिस द्वारा एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस को सफलता हासिल हुई. पुलिस ने फायरिंग घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य रूप से जितेंद्र महतो, राजीव झा, शुभम कालिंदी उर्फ बिट्टू कालिंदी शामिल है. वहीं, इस कांड का मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार चल रहा है.

एसडीपीओ ने बताया कि सभी अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस द्वारा गठित की गई एसआईटी टीम में एसडीपीओ के अलावा कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू, कपाली प्रभारी सोनू कुमार, निमड़ीह थाना प्रभारी संतन तिवारी, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, समेत आदित्यपुर एवं गम्हरिया के पुलिस पदाधिकारी शामिल है.

three-accused-arrested-in-shopkeeper-firing-case-seraikela

Read more

Local News