गिरिडीह: राज्य सरकार द्वारा आवंटित शराब दुकानों के सेल्समैन को पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से कर्मी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. मंगलवार को ऐसे कर्मियों ने गिरिडीह जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की है. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया कि शराब की दुकानों में मैनपावर उपलब्ध कराने का काम जेएमडी कंपनी करती है.
प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने कहा कि जिले के अंदर संचालित दुकानों की संख्या लगभग 100 है. इन दुकानों में लगभग 300 वर्कर काम करते हैं. इन सभी वर्करों को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिल रहा है. इस बीच यह जानकारी मिल रही है कि कंपनी अप्रैल माह तक ही झारखंड में काम करेगी. इसके बाद संभवतः राज्य की सरकार नई नीति के तहत शराब बेचने का काम करेगी.
ऐसे में कर्मियों को आशंका है कि कहीं उनके साथ धोखा न हो जाए. कर्मियों ने कहा कि उनलोगों ने प्रशासन को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है. उनलोगों ने कहा कि उनकी समस्या की तरफ न तो कंपनी विशेष ध्यान देती है और न ही अधिकारी. वेतन नहीं मिलने से कर्मियों की होली फीकी रही है. अब ईद है इसके बाद रामनवमी है. फिर अप्रैल माह में बच्चों के स्कूल में नामांकन का समय है. कर्मियों ने कहा कि उन्हें वेतन नहीं मिल तो वे लोग आंदोलन करने को मजबूर हो जायेंगे.
इधर, उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव ने बताया कि कर्मियों के बकाया वेतन की जानकारी उन्हें है और वे अपने स्तर से लगे हुए हैं. फाइल को कमिश्नर के पास भेजा गया है. जैसे ही कमिश्नर के यहां से फाइल मूव होकर आ जायेगी, वेतन मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्मियों के प्रति विभाग गंभीर रहता है. हमेशा ही इनकी समस्या को सुनने का प्रयास किया जाता है.