भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) में नौकरी का अवसर है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें. भर्ती संबंधी विवरण उपलब्ध हैं.
अगर आप एक बेहतर नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) ने कंसल्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह शानदार अवसर है. योग्य उम्मीदवार बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यहां फॉर्म भरने का आसान तरीका बताया गया है.
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 9 मई 2025
- भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें…
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा: बीआईएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बीएससी, बीटेक, बीई, बीएनव्हाईएस, एग्रोनॉमी या सॉइल साइंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया: बीआईएस भर्ती 2025 के तहत आवेदकों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को तकनीकी मूल्यांकन और साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को एक साल के अनुबंध के आधार पर नौकरी दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक, बीआईएस में कंसल्टेंट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 75,000 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
बीआईएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
- BIS की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर ‘Recruitment’ सेक्शन में जाएं और भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- अब ‘Create Account’ पर क्लिक करके विवरण दर्ज करके पंजीकरण करें.
- लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें.
- आगे के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखें.