वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत सोमवार के कारोबारी सत्र में 4 फीसदी से अधिक गिर गई.
नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत 4 फीसदी गिरकर 7.07 रुपये के निचले स्तर पर आ गई है. कंपनी ने समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) से संबंधित बकाया 45,457 करोड़ रुपये की माफी के लिए सुप्रीम कोर्ट से मदद मांगी है. आपको बता दें कि वोडाफोन के 5 अरब डॉलर से अधिक ब्याज और जुर्माना को माफ करने याचिका को सरकार ने खारिज कर दिया. जिसके बाद वोडाफोन ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार दूरसंचार विभाग (DoT) ने 29 अप्रैल को वोडाफोन आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदड़ा के 9.76 बिलियन डॉलर के बकाया दावे से संबंधित ब्याज और जुर्माने से राहत के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया.
दूरसंचार ऑपरेटर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और 18,000 करोड़ रुपये के अपने वार्षिक एजीआर भुगतान को माफ करने के लिए याचिका दायर की है. वह वित्त वर्ष 26 तक इसे पूरा नहीं कर सकता है. वार्षिक एजीआर भुगतान इसकी वर्तमान परिचालन नकदी उत्पादन 9,200 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना है. कंपनी ने पहले ही करीब 8,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. कंपनी का कहना है कि बिना राहत के वह वित्त वर्ष 26 से पहले परिचालन जारी नहीं रख पाएगी.
31 मार्च 2025 तक वोडाफोन की कुल AGR देनदारी 83,400 करोड़ रुपये थी. इसमें 28,294 करोड़ रुपये का ब्याज, 6,012 करोड़ रुपये का जुर्माना और 11,151 करोड़ रुपये का ब्याज न चुकाने पर जुर्माना शामिल है.
वोडाफोन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा है कि संयोजित शुल्क वित्तीय रूप से नुकसानदेह हैं और वह मूल राशि के लिए भी कोई दावा नहीं कर रही है.