गर्मी की छुट्टी और रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बिहारवासियों को बड़ी सहूलियत दी गई है. दरअसल, एक और समर स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की गई है. नई दिल्ली से दरभंगा और सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरूआत हो गई है. अब लोग आसानी से यात्रा कर सकते हैं.
गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है. इस समय कई लोग छुट्टियां मनाने के लिए निकल पड़े हैं तो वहीं कई प्लानिंग कर निकलने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच बिहारवासियों के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से एक और फैसला लिया गया है. दरअसल, एक और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. ताकि, यात्रियों को टिकट कटवाने या फिर भीड़भाड़ की समस्या को झेलना ना पड़े. लोग बेफिक्र होकर यात्रा कर सकते हैं.
ये सभी स्पेशल ट्रेन की हुई शुरूआत
यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने मुजफ्फरपुर से आनंद विहार, दिल्ली से दरभंगा, नई दिल्ली से सहरसा और उधना से गया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे प्रशासन की माने तो, हर सोमवार और गुरुवार को 10 जुलाई 2025 तक नई दिल्ली-दरभंगा दिल्ली स्पेशल ट्रेन 04072 दिल्ली-दरभंगा चलेगी. टाइमिंग की बात करें तो, कई स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 8 बजकर 40 मिनट पर हाजीपुर पहुंचेगी. 9 बजकर 40 मिनट पर मुजफ्फरपुर और 11 बजकर 10 मिनट पर समस्तीपुर रुकेगी. इसके बाद 13 बजकर 30 मिनट दरभंगा पहुंचेगी.
ट्रेन की वापसी की टाइमिंग
तो वहीं, समर स्पेशल ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 04071 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 20 मई, 2025 से शुरू हुई जो कि 11 जुलाई 2025 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से 15 बजकर 00 मिनट से खुलकर 16 बजकर 30 मिनट पर समस्तीपुर पहुंचेगी. वहीं, 18 बजकर 30 मिनट पर मुजफ्फरपुर और 19 बजकर 25 मिनट पर हाजीपुर रुकते हुए अगले दिन 18 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी.
नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
इसके अलावा ट्रेन संख्या 04058 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल 11 जुलाई 2025 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से 19 बजकर 30 मिनट खुलकर कई स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 13 बजकर 40 मिनट पर हाजीपुर पहुंचेगी. 14 बजकर 25 मिनट पर शाहपुर पटोरी पहुंचेगी. 15 बजकर 40 मिनट पर बरौनी रुकेगी. 16 बजकर 8 मिनट पर बेगूसराय पहुंची. वहीं, 17 बजकर 8 मिनट पर खगड़िया पहुंचेगी. 17 बजकर 58 मिनट पर मानसी रुकते हुए 19 बजकर 50 मिनट पर सहरसा पहुंचेगी.
सहरसा से वापसी में ट्रेन की टाइमिंग
वापसी में बात करें तो, सहरसा से ट्रेन संख्या 04057 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 12 जुलाई, 2025 तक हर बुधवार और शनिवार को सहरसा से 21 बजकर 40 मिनट पर खुलेगी. 22 बजकर 50 मिनट पर मानसी, 23 बजकर 2 मिनट पर खगड़िया, 23 बजकर 40 मिनट पर बेगूसराय. वहीं, अगले दिन 12 बजकर10 मिनट पर बरौनी. 1 बजकर 10 मिनट पर शाहपुर पटोरी होते हुए 1 बजकर 55 मिनट पर हाजीपुर पर रुकेगी और 23 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी. इस तरह से लोगों को ट्रेन में होने वाली भीड़भाड़ से काफी राहत मिलेगी.