घटना कोतवाली थाना अंतर्गत पीएनटी कॉलोनी की है. गुरुवार की देर रात गुड्डी नाम की महिला का शव मिलने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
राजधानी पटना में संदिग्ध स्थिति में एक महिला का शव मिला है. महिला का शव एक कमरे से शव बरामद हुआ है. महिला के गर्दन पर फंदे के निशान है. घटना के बाद से महिला का पति मौके से फरार है. महिला का पति विधायक के घर का निजी गार्ड बताया जा रहा है. घटना कोतवाली थाना अंतर्गत पीएनटी कॉलोनी की है. गुरुवार की देर रात गुड्डी नाम की महिला का शव मिलने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
देर रात किसी गार्ड ने दी शव मिलने की सूचना
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की देर राम किसी गार्ड ने ही पुलिस को कमरे में महिला का शव होने की खबर दी. पुलिस की मानें तो महिला का पति एक विधायक के घर पर गार्ड का काम करता है. पीएनटी कॉलोनी में ही वो किराए के मकान में रहता था. बकौल डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद महिला के मायके वालों को उसकी मौत की खबर दे दी गई है.
गले पर मिले चोट के निशान
डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव पलंग पर रखा था और उसके गले पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस महिला के पति की तलाश कर रही है. पुलिस ने मृतका के पति के घर पर छापेमारी की गई है, जो फरार चल रहा है. हत्या और आत्महत्या के पहलू पर पुलिस की छानबीन जारी है. पुलिस अभी इस मामले में विस्तार से कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा.