भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन हरे निशान पर खुला.
मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 277 अंकों की उछाल के साथ 80,496.02 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.38 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,421.95 पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान आरपीजी लाइफ साइंसेज, अदानी ग्रीन एनर्जी, ओबेरॉय रियल्टी, फिनो पेमेंट्स बैंक, केफिन टेक्नोलॉजीज, प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट, एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस, अदानी टोटल गैस, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस और ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के शेयर फोकस में रहेंगे.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1005 अंकों की उछाल के साथ 80,218.37 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,328.50 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, टीसीएस के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी, स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई. सेक्टरों में आईटी को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए, मेटल, ऑयल एंड गैस, फार्मा, पीएसयू बैंक में 1-3 फीसदी की तेजी आई.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की मजबूत आय और एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेतों के कारण सोमवार को भारत के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई. हालांकि पिछले सप्ताह कश्मीर में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने आगे की बढ़त को सीमित कर दिया.