बिहार के मधेपुरा में शराब का सेवन करके एक शिक्षक स्कूल पहुंच गए. लेकिन यहीं से उनके जेल जाने का रास्ता तैयार हो गया. पुलिस स्कूल पहुंची और शिक्षक को गिरफ्तार करके ले गयी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन चोरी-छिपे शराब का सेवन करने से लोग बाज नहीं आ रहे. मधेपुरा जिले में एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच गए. मामला उदाकिशुनगंज का है, जहां सरकारी स्कूल का शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया. शराबी शिक्षक को पुलिस ने स्कूल से ही गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया
उदाकिशुनगंज में शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षक
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नेमुआ प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक अशोक रजक की पोस्टिंग है. वो शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी करने पहुंच गए. तभी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल, उपाध्यक्ष हरिलाल मंडल, विधायक प्रतिनिधि देवनारायण राम समेत अन्य बीस सूत्री सदस्य विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण करने लगे.
शिक्षक की शिकायत पुलिस ने की गयी
निरीक्षण कर रहे लोगों को विद्यालय में ड्यूटी कर रहे शिक्षक अशोक रजक के मुंह से शराब की गंध आयी. जिसकी शिकायत बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह से कर दिया.
शराब के नशे में धराए शिक्षक, गिरफ्तार
सूचना पाकर मौके पर पुअनि अजीत कुमार पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंच गए. स्कूल पहुंच कर शराब का सेवन करके आए शिक्षक अशोक रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ थाने लेकर आयी. जहां मेडिकल जांच कराये जाने के बाद डॉक्टर ने शिक्षक के शराब पीने की पुष्टि की. पुलिस ने शराबी शिक्षक अशोक रजक को अग्रेत्तर कारवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.