Sunday, April 20, 2025

विधानसभा परिसर में राजनेताओं का जुबानी जंग जारी है. सांसद मनीष जायसवाल ने मंत्री इरफान अंसारी को न्यूद वाला मंत्री कहा है.

Share

MP Manish Jaiswal Allegations

रांची: रमजान में टाइमिंग को लेकर राज्य सरकार द्वारा अपने मुस्लिम कर्मचारियों के लिए दी गई विशेष सुविधा पर जुबानी जंग जारी है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट पर उठा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस संबंध में मंत्री इरफान अंसारी द्वारा निशिकांत दुबे पर की गई थी. इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए हजारीबाग से भाजपा सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि मंत्री इरफान अंसारी न्यूज वाले मंत्री हैं, जो हमेशा एजेंडा के तहत उल्टा पुल्टा बोलकर न्यूज में बने रहना चाहते हैं.

विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी क्या बोलते हैं, उन्हें खुद याद भी नहीं रहता. निशिकांत दुबे एक सम्मानित सांसद हैं. जिन्होंने अपने क्षेत्र में जो विकास की रेखा खींची है, वह देशभर में किसी सांसद के क्षेत्र में नहीं हुआ है. इसलिए निशिकांत दुबे ना केवल सांसद बल्कि आदर्श व्यक्ति हैं. उनका तुलना इरफान अंसारी से नहीं की जाए.

हजारीबाग का गलत मैसेज जा रहा है: इरफान अंसारी

विधानसभा में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के साथ हुई मुलाकात के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि जो चीजें वहां हो रही हैं, उससे हजारीबाग के प्रति गलत मैसेज जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को मत लड़ाइए. एक दूसरे के प्रति हीन भावना से लोग ग्रसित हो रहे हैं. ऐसे में कोई घटना होगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. उन्होंने कहा कि जानबूझकर दलीय राजनीति के कारण विद्वेष नहीं होना चाहिए. इरफान अंसारी ने कहा कि विकास के काम पर हम सभी को एकजुट रहना चाहिए. मंत्री ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल केंद्र से योजना लाए हम लोग भी सहयोग करेंगे.

Read more

Local News