Saturday, April 19, 2025

विदेशी निवेशकों ने Adani Group में घटाई हिस्सेदारी, इन्होंने की मजबूत खरीदारी

Share

एलआईसी, बीमा, पेंशन फंडों की मजबूत खरीदारी के बीच एफआईआई ने अडानी समूह में हिस्सेदारी घटाई.

मुंबई: मार्च 2025 तिमाही के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अडाणी समूह की कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी लगभग 3,600 करोड़ रुपये कम कर दी. इसके उलटा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), बीमा कंपनियों, पेंशन फंड और म्यूचुअल फंड सहित घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अलग-अलग समूह फर्मों में अपनी हिस्सेदारी में बढ़ोतरी की.

विदेशी निवेशकों ने अडाणी की पांच कंपनियों से पैसा निकाला.

  • अडाणी ग्रीन एनर्जी में एफआईआई की हिस्सेदारी चौथी तिमाही में घटकर 12.45 फीसदी रह गई, जो पिछली तिमाही में 13.68 फीसदी थी – यानी 1.23 फीसदी की कमी, यानी 1,850 करोड़ रुपये की कमी हुई.
  • अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड में एफआईआई की हिस्सेदारी 13.93 फीसदी से घटकर 13.42 फीसदी रह गई, जो 0.5 फीसदी या 1,310 करोड़ रुपये की गिरावट है.
  • एफआईआई ने अंबुजा सीमेंट्स में भी अपनी हिस्सेदारी 0.54 फीसदी घटाकर 8.6 फीसदी कर दी, जो 700 करोड़ रुपये के विनिवेश के बराबर है.
  • एसीसी में उनकी हिस्सेदारी 0.31 फीसदी घटकर 4.83 फीसदी रह गई, जो 110 करोड़ रुपये के बराबर है.
  • इस बीच फीसदी एंटरप्राइजेज में 54 करोड़ रुपये का छोटा विनिवेश हुआ.

एलआईसी का निवेश
घरेलू संस्थागत निवेश में एलआईसी सबसे आगे रही, जिसने अडाणी समूह की कंपनियों में 2,050 करोड़ रुपये का नेट निवेश किया. इसके बाद बीमा कंपनियों (1,865 करोड़ रुपये), पेंशन फंड (1,050 करोड़ रुपये) और म्यूचुअल फंड (1,600 करोड़ रुपये) का स्थान रहा.

बीमा कंपनियों का निवेश
बीमा कंपनियों ने भी अपना निवेश बढ़ाया. बीमा कंपनियों ने अंबुजा सीमेंट्स में 550 करोड़ रुपये (0.4 फीसदी की वृद्धि), अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 475 करोड़ रुपये (0.2 फीसदी की वृद्धि), एसीसी में 433 करोड़ रुपये (1.17 प्रतिशत की वृद्धि) और अडाणी एंटरप्राइजेज में 335 करोड़ रुपये (0.13 फीसदी की वृद्धि) का निवेश किया.

पेंशन फंड का निवेश
पेंशन फंड ने अपना निवेश अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (871 करोड़ रुपये) और अंबुजा सीमेंट्स (192 करोड़ रुपये) पर केंद्रित किया.

म्यूचुअल फंड्स का निवेश
म्यूचुअल फंड्स ने अडाणी ग्रीन एनर्जी में 0.64 फीसदी (973 करोड़ रुपये), अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 0.54 फीसदी (563 करोड़ रुपये), अडाणी एंटरप्राइजेज में 0.12 फीसदी (322 करोड़ रुपये) और अंबुजा सीमेंट्स में 0.10 फीसदी (127 करोड़ रुपये) की वृद्धि की.

हालांकि उन्होंने एसीसी में अपनी हिस्सेदारी 0.91 फीसदी (338 करोड़ रुपये), अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 0.04 फीसदी (92 करोड़ रुपये) और अडाणी टोटल गैस में 0.05 फीसदी (127 करोड़ रुपये) घटा दी.

FIIs cut stakes in Adani group

Read more

Local News