धनबाद एडीआरएम विनीत कुमार ने वंदे भारत एक्सप्रेस में दो टीटीई द्वारा अवैध वसूली का खुलासा किया। टीटीई नसीम और अर्जुन साहू बिना टिकट यात्रियों को यात्रा करवा रहे थे और उनसे पैसे वसूल रहे थे। एडीआरएम ने 11 यात्रियों पर जुर्माना लगाया और टीटीई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश की। जांच में पता चला कि ये पहले भी दोषी पाए गए थे।
चक्रधरपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस में सीट बेचकर कर अवैध रूप से पैसे वसूलने वाले टाटानगर के दो टीटीई के उपर कार्रवाई करने के लिए धनबाद एडीआरएम ने चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम को जांच रिपोर्ट सौंपी है।
जानकारी के अनुसार, 11 मई को पटना से टाटानगर आने वाली ट्रेन नंबर 1896 वंदे भारत एक्सप्रेस में धनबाद के रेल मंडल के एडीआरएम विनीत कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एडीआरएम ने पाया कि ट्रेन में ड्यूटी कर रहे दो टीटीई भ्रष्टाचार में लिप्त होकर 11 लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बिना टिकट के ट्रेन में सफर करवा रहे है।
नसीम और अर्जुन कर रहे थे ‘खेला’
जिन दो टीटीई को एडीआरएम ने पकड़ा उनके नाम नसीम और अर्जुन साहू है। दोनों ही टीटीई चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर में पदस्थापित हैं। एडीआरएम ने जांच में यह भी पाया कि टीटीई ने अपनी दो सीट भी यात्री से अवैध वसूली कर बेच दी थी।
जांच के दौरान पाया गया कि 10 यात्री पटना से गया और एक यात्री गया से गोमो तक बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। एडीआरएम ने 11 यात्रियों पर कार्रवाई करते हुए कुल 19,500 रुपये का जुर्माना वसूला और टीटीई के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपनी जांच रिपोर्ट चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम को भेज दी है।
धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम विनीत कुमार ने इस छापेमारी के बाद 16 मई को अपनी रिपोर्ट चक्रधरपुर रेल मंडल को देते हुए दोनों भ्रष्ट टीटीई पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि चक्रधरपुर रेल मंडल के टीटीई नसीम और अर्जुन साहू स्वयं अपनी आरक्षित सीटों पर बिना टिकट यात्रियों को अवैध रूप से बैठा कर यात्रा करवा रहे थे।
इससे भी गंभीर बात यह है कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि पहले की जांचों में भी ये दोनों टीटीई भ्रष्टाचार करते हुए दोषी पाए जा चुके हैं, परंतु सुधार के बावजूद इनकी कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं आया।
टीटीई के खिलाफ एसएफ-5 के तहत होगी कार्रवाई:
धनबाद एडीआरएम विनीत कुमार ने सिफारिश की है कि दोनों दोषी टीटीई नसीम और अर्जुन साहू के विरुद्ध एसएफ-5 के तहत कार्रवाई की जाए।
एडीआरएम विनीत कुमार के मुताबिक, यह रेल में सेवा में गंभीर भ्रष्ट आचरण है। अपनी जांच के दौरान उन्होंने एक एसी स्टाफ को भी कार्य में लापरवाही बरतते हुए पकड़ा है और उसपर भी कार्रवाई करने को कहा है।