लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखंड के नारी नवाडीह धुर्वा मोड़ में आयोजित कव्वाली कार्यक्रम में पहुंचे झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने फिर एक बार अपने बयानों से तीखा प्रहार किया है. उन्होंने लोहरदगा में कहा कि हम उत्तर प्रदेश में जो हो रहा है, उसे झारखंड में नहीं होने देंगे. उनका यह बयान राजनीतिक हलचल पैदा करने वाला है. लोहरदगा में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की सहित कई विधायक और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए.
कव्वाली कार्यक्रम में पहुंचे थे मंत्री और विधायक
लोहरदगा के किस्को प्रखंड के नारी नवाडीह में शहीद शेख भिखारी की याद में तहरीक-ए-अमन सोसायटी नारी नवाडीह द्वारा कव्वाली का आयोजन किया गया. जिसमें मुंबई के प्रसिद्ध कव्वाल रईस अनीश साबरी और मेवात महाराष्ट्र के सलमान अली ने शहीद शेख भिखारी की शान में एक से बढ़कर एक कव्वाली पेश कर उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया. लोहरदगा में गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए सभी वर्ग के लोग कव्वाली सह मेला में शामिल हुए.
झारखंड के विभिन्न जिले से लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि लोहरदगा के लोग बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने इतना बढ़िया कार्यक्रम का आयोजन किया है. उन्होंने यूपी सरकार पर भी तंज कसा.
झारखंड प्रदेश में राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान हम लोग चला रहे हैं. यह झारखंड है. यहां पर यज्ञ को भी हम लोग पसंद करते हैं. जतरा को भी पसंद करते हैं. कव्वाली को भी पसंद करते हैं. यह यूपी नहीं है. यूपी में जिस प्रकार से नफरत फैलाने का काम किया गया. वह हम झारखंड में नहीं होने देंगे. :- इरफान अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री झारखंड
बता दें कि इस कार्यक्रम में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक रामेश्वर उरांव, विधायक रामचंद्र सिंह, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, प्रदीप बलमुचू सहित लोहरदगा के डीसी, एसपी, एसडीपीओ आदि मौजूद थे.