Sunday, April 20, 2025

लोकसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे JEE MAIN टॉपर ओमप्रकाश, बिरला बोले- जीवन में अनुशासित रहें

Share

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से रविवार को जेईई-मेन टॉपर ओमप्रकाश बेहरा मिलने पहुंचे. उन्हें बिरला ने सफलता पर बधाई दी.

कोटा : जेईई मेन 2025 में कोटा से कोचिंग कर रहे ओडिशा के ओम प्रकाश बेहरा टॉपर रहे हैं. उन्हें ऑल इंडिया रैंक 1 मिली है. साथ ही परफेक्ट स्कोर 300 में 300 अंक भी लेकर आएं हैं. ऐसे में शक्ति नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से रविवार को जेईई-मेन टॉपर ओम प्रकाश बेहरा मिलने पहुंचे. उनके साथ मां स्मिता रानी और कोचिंग निदेशक राजेश माहेश्वरी भी थे.

ओम बिरला ने ओम प्रकाश को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. साथ ही जेईई-मेन में सफलता लाने वाले देशभर के कैंडिडेट को भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन कर रहे सभी शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की है. ओम बिरला ने ओम प्रकाश से बातचीत में कोटा के अनुभव के बारे में पूछा.

बिरला ने कहा कि कठिन परिश्रम और अनुशासन से ही उपलब्धि हासिल की जा सकती है. यह अनुशासित परिश्रम जीवन भर जारी रखें. कोटा की शैक्षणिक संस्कृति विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करती है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रेरणा मिलती है. बिरला ने ओम प्रकाश से उनके होम टाउन भुवनेश्वर में परिवार के बारे में जानकारी ली.

बिरला ने ओम प्रकाश की मां स्मिता रानी बेहरा को भी बधाई देते हुए कहा कि वो तीन साल से बच्चे के साथ कोटा रह रहीं हैं. यह इस तपस्या और समर्पण का भी परिणाम है. दोनों के प्रयास और कोटा का शैक्षणिक माहौल अन्य हजारों विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा साबित होगा. बिरला ने कहा कि कोटा स्टूडेंट्स के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहता है. उनके सपने पूरे करने, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए लगातार यहां का हर शहरवासी प्रयासरत रहता है. उन्होंने ओम प्रकाश से कहा कि अच्छे इंजीनियर बनकर देश और समाज की सेवा के बारे में सोचें.

बिरला ने ओम प्रकाश की मां को दी बधाई

लोकसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे JEE MAIN टॉपर ओम प्रकाश

Read more

Local News