Friday, April 25, 2025

 ‘लालू यादव को भी बराबर सजा मिले’, चारा घोटाले में CBI की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई

Share

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव की सजा बढ़ाने की मांग को लेकर सीबीआई की ओर से दाखिल याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सीबीआई ने देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू की सजा साढ़े तीन साल से बढ़ाकर सात साल किए जाने की मांग की है। अदालत ने अगली सुनवाई 3 महीने बाद निर्धारित की है।

रांची। झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की सजा बढ़ाने की मांग को लेकर सीबीआई की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से मामले में समय की मांग की गई, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत में अगली सुनवाई 3 महीने के बाद निर्धारित की गई है।

बता दें कि सीबीआई देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू की सजा साढ़े तीन साल से बढ़ाकर सात साल किए जाने की मांग की है।

सीबीआई का कहना है कि इस मामले में जब जगदीश शर्मा को सात साल की सजा दी गई है, तो लालू प्रसाद को भी अधिकतम सजा मिलनी चाहिए।

Read more

Local News