लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गीडीह गांव में एक जादू टोना में हत्या करने का मामला सामने आया है. यहां अंधविश्वास के चक्कर में पांच लोगों ने मिलकर एक वृद्ध बाल गोविंद सिंह की गला रेत कर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि इस घटना में अंधविश्वास के साथ-साथ भूमि विवाद का भी मामला सामने आ रहा है.
गले पर धारदार हथियार के मिले निशान
दरअसल दो दिन पूर्व बाल गोविंद सिंह का शव मुर्गीडीह गांव के पास ही स्थित खेत में मिला था. मृतक के गले पर धारदार हथियार से मारने का निशान पाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस के द्वारा जब पूरे मामले की गहराई से छानबीन शुरू की गई तो पता चला कि बाल गोविंद सिंह पर कुछ ग्रामीणों के द्वारा जादू टोना करने का आरोप लगाया जाता था. इस मामले को लेकर पहले विवाद भी हुआ था. इसी बीच बाल गोविंद सिंह दो दिन पहले शाम के वक्त अपने घर से बाहर निकले. इसी दौरान बलराम सिंह, लोकेंद्र सिंह, कामेश्वर राम, नेमा भुइयां और संजय सिंह ने मिलकर बाल गोविंद सिंह की हत्या कर दी.
इधर, डीएसपी भरत राम ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बाल गोविंद सिंह की हत्या में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाल गोविंद सिंह की हत्या जादू टोना और जमीन विवाद को लेकर हुई है. गिरफ्तार सभी आरोपियों ने अपने अपराध भी स्वीकार कर लिए हैं. डीएसपी ने बताया कि घटना के बाद लातेहार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक एसआईटी का गठन किया गया था. जिसके तहत दो दिनों के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया गया.