Sunday, April 20, 2025

रेखा गुप्ता के सीएम बनने पर समारोह में आईं महिलाएं बोलीं, ऐसा लग रहा है जैसे हम लोग ही सीएम हैं…

Share

महिलाओं ने कहा, उन्हें बहुत गर्व है कि मोदी जी ने एक महिला को मुख्यमंत्री बनाया.भाजपा सरकार में जो वादे किए गए वह पूरे होंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता ने गुरुवार 20 फरवरी को शपथ ली. इस मौके पर अलग-अलग जगह से लोग रामलीला मैदान पहुंचे थे. 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी हुई है. वर्ष 1998 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी हार गई थी, उससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज बनी थी. हालांकि उन्हें बहुत ही कम दिनों का समय मिला था.

महिलाएं सोचती हैं कि वह खुद सीएम हैं: दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री की बीजेपी की सोच के चलते ही कांग्रेस ने चुनाव जीतने के बाद शीला दीक्षित को ही मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी थी और उन्होंने उसे बखूबी निभाया था. अब बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ 27 साल बाद वापसी हुई है, तो महिला मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता को यह अवसर मिला है. ऐसे में दिल्ली की महिलाएं काफी खुश हैं. शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचीं महिलाओं ने कहा कि यह उनकी बड़ी जीत है उन्हें ऐसा लग रहा है, जैसे वह खुद सीएम हों.

अलग-अलग जगह से लोग रामलीला मैदान पहुंचे

महिलाओं को लेकर मुद्दों पर काम हुआ: शाहदरा जिला महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रुचि अग्रवाल ने कहा कि महिला मुख्यमंत्री बनना हमारी बहुत बड़ी उम्मीद है, यह हमारा सपना था. दिल्ली में पहले भी महिला मुख्यमंत्री रही है, उनके मार्गदर्शन में दिल्ली की तरक्की हुई. पिछले 11 साल में दिल्ली की हालत खराब थी. स्वाति मालीवाल जैसी महिला आयोग की अध्यक्ष को अपनी ही पार्टी के नेता के घर में पीटा गया. उन्होंने सुषमा स्वराज के कामकाज को लेकर कहा कि उनके रूप में इतना बड़ा चेहरा मिला था कि जहां भी वह जाती थीं, बात अलग होती थी. महिलाओं को लेकर उनके मुद्दों को लेकर वह जो भी बातें रखती थीं वह पूरी होती थीं.

जो भी वादे किए गए पूरे होंगे: दिल्ली के शास्त्री नगर से आई अनु नाम की महिला ने कहा कि उन्हें बहुत गर्व है कि मोदी जी ने महिला को मुख्यमंत्री बनाया. मोदी जी जो वादा करते हैं वह पूरा करते हैं. मोदी की गारंटी है कि जो भी वादे किए गए हैं वह निश्चित तौर पर पूरे होंगे. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के शिरकत करने आई आम महिलाएं साफा बांधे हुए थीं. एक महिला ने कहा कि घर की महिला मुखिया होती है तो अब दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री मिली हैं. वह बेहतर शासन चलाएगीं.

Read more

Local News