चक्रधरपुर रेल मंडल ने बिमलगढ़ आरपीएफ थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। उन पर रिश्वतखोरी के एक मामले में शामिल होने का आरोप है जिसमें एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। दिलीप कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी पी शंकर कुट्टी ने रविवार को पत्र जारी कर बिमलगढ़ आरपीएफ इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आठ मई की शाम को बिमलगढ़ आरपीएफ पोस्ट पर कार्यरत आरपीएफ कॉन्सटेबल शंभू प्रसाद सिंह को भुवनेश्वर सीबीआई की टीम ने 12 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इस घटना में सीबीआई ने बिमलगढ़ आरपीएफ प्रभारी दिलीप कुमार सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। जिसके बाद से इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह लापता हैं।
लेकिन मामला दर्ज होने के 12 दिन बीत जाने पर भी उनके खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई थी। लेकिन रविवार को बिमलगढ़ आरपीएफ इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह को आरपीएफ के सीनियर डीएससी पी शंकर कुट्टी के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।