Thursday, April 24, 2025

रामगढ़ पुलिस ने सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Share

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और डीजीपी झारखंड के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को रामगढ़ पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से रांची के मोरहाबादी मैदान से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस के द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है.

रांची के सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि सुमन सौरभ नाम के एक युवक ने सीएम, उनकी पत्नी और झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके खिलाफ रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक को रांची के मोरहाबादी मैदान से गिरफ्तार कर रामगढ़ पुलिस अपने साथ लेकर चली गई है.

युवक ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी और झारखंड के डीजीपी के खिलाफ एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था. मामले को लेकर रामगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद टेक्निकल सेल की मदद से पोस्ट करने वाले युवक की पहचान सौरभ सुमन के रूप में हुई. टेक्निकल सेल की मदद से यह जानकारी मिली कि युवक फिलहाल रांची में है. जिसके बाद रांची पुलिस की सहायता से उसे गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल आरोपी युवक से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.

youth-arrested-for-indecent-comment-on-cm-hemant-soren-kalpana-soren-and-dgp

Read more

Local News