Saturday, May 3, 2025

रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने खोए हुए लाखों रुपये के मोबाइल फोन बरामद कर असली मालिकों को लौटाया.

Share

रामगढ़ : लाखों रुपये मूल्य के 21 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन को रामगढ़ पुलिस ने बरामद कर असली मालिकों को सौंप दिया है. जिससे मोबाइल धारकों में खुशी देखी गई. इस दौरान लोगों ने रामगढ़ पुलिस और एसपी को धन्यवाद दिया.

इस मौके पर एक मोबाइल धारक तनीषा सिन्हा ने बताया कि उसका मोबाइल गिर गया था. जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी. अचानक पुलिस की ओर से फोन कर यह बताया गया कि उनका मोबाइल मिल गया है. प्रमाण देकर आकर ले जाएं. यह बात सुनने के बाद काफी खुशी महसूस हुई. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य से जनता का पुलिस प्रशासन पर विश्वास बढ़ा है. उन्हें उम्मीद नहीं था कि उनका खोया हुआ मोबाइल मिल सकता है.

वहीं मौके पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा कि लगातार मोबाइल गुम होने की सूचना मिल रही थी. मोबाइल ढूंढने के लिए टेक्निकल टीम को लगाया गया था. उन्होंने कहा कि कभी किसी का मोबाइल तुरंत मिल जाता है और कभी वह मोबाइल ऑन नहीं होता है जिसके कारण मोबाइल मिलने में कठिनाई होती है, लेकिन जिले की टेक्निकल टीम द्वारा लगातार इस पर नजर रखी जाती है और इसी कड़ी में विभिन्न थाने क्षेत्र में गुम हुए 21 मोबाइल को ढूंढ कर उनके असली मालिक को सौंपा गया है.

Police Recovered Lost Mobile Phones

रामगढ़ पुलिस लोगों को सहायता पहुंचाने में अव्वल

रामगढ़ एसपी ने बताया कि जिले में आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ERSS) डायल 112 में सहायता के लिए अब तक रामगढ़ पुलिस पीड़ित को सहायता पहुंचने में सबसे आगे है. करीब 16 मिनट के अंदर डायल 112 में फोन करने वाले को सहायता प्रदान कर दी जा रही है.

Police Recovered Lost Mobile Phones

गौरतलब हो कि कई बार जाने-अनजाने में और लापरवाही के कारण लोगों के मोबाइल खो जाते हैं. साथ ही चोर गिरोह के द्वारा मोबाइल चोरी कर ली जाती है. जिसके बाद लोग परेशान होकर पुलिस से शिकायत करते हैं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए उस नंबर को सर्विलांस पर लगाया जाता है. मोबाइल का पता चलने पर पुलिस तकनीकी रूप से मदद लेकर गुम या चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर वास्तविक मोबाइल धारक को मोबाइल सुपुर्द कर देती है.

Police Recovered Lost Mobile Phones

Read more

Local News