रामगढ़: जिले के बरलंगा थाना में युवक के साथ पिटाई मामले में एक्शन लिया गया है. एसपी के आदेश पर बरलंगा थाना प्रभारी विकास आर्यन और एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है.
वार्ड सदस्य के पति विनोद कुमार सिन्हा और युवक जितेंद्र कुमार महतो के बीच प्रधानमंत्री आवास को लेकर हुई कहासुनी के बाद विनोद कुमार सिन्हा ने युवक के खिलाफ बरलंगा थाने में एक शिकायती आवेदन दिया था. जिसके बाद थाना प्रभारी विकास आर्यन और एएसआई ने थाने में युवक के साथ मारपीट की. मारपीट के खिलाफ पीड़ित ने एसपी से थाना प्रभारी और एएसआई के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया था. मामले में एसपी अजय कुमार ने कड़ा एक्शन लेते हुए बरलंगा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर और ASI को सस्पेंड कर दिया है.
दरसअल पुलिस अधीक्षक को सोनडिमरा निवासी और पीड़ित युवक जितेंद्र कुमार महतो ने आवेदन दिया था. जिसमें उन्होंने एसडीपीओ से जांच कराकर थाना प्रभारी विकास आर्यन और ASI मंगल उरांव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके बाद थाना प्रभारी विकास आर्यन को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है.
इससे पहले थाना प्रभारी विकास आर्यन पर 19 सितंबर 2023 को एक जमीन पर निर्माण के दौरान संलिप्तता पाई गई थी. जिसमें रामगढ़ एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद इन्हें सस्पेंड किया गया था.
आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ विधायक ने की थी मांग
दरसअल रविवार देर रात रामगढ़ विधायक ममता देवी ने जितेंद्र कुमार महतो द्वारा दिए गए आवेदन के बाद बरलंगा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई थी. विधायक ममता देवी ने 2 घंटे थाने में रहकर एसडीपीओ को जितेंद्र कुमार महतो के साथ हुए अन्याय की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी और उनके अधीनस्थ अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पीड़ित युवक ने विधायक ममता देवी के साथ दिया था एसपी को ज्ञापन
पीड़ित युवक जितेंद्र कुमार महतो विधायक ममता देवी के साथ पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचे और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को लिखित में शिकायत दी. विधायक ममता ने बरलंगा थाना प्रभारी विकास आर्यन एएसआई मंगल उरांव के खिलाफ मारपीट के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद एसपी अजय कुमार ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच और दोषी होने पर कार्रवाई का आश्वासन विधायक को दिया. एसपी ने इस मामले में जांच के लिए पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार को नियुक्त किया.
जनता से सादगी के साथ पेश आए सभी पुलिसकर्मी: एसपी अजय कुमार
देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी पतरातू पवन कुमार ने रामगढ़ एसपी अजय कुमार को जांच के बाद रिपोर्ट सौंपी. जिसमें आवेदक जितेंद्र कुमार महतो की शिकायत को सही पाया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उन्होंने यह भी कहा कि स्पष्ट रूप से पहले भी लिखित एवं मौखिक रूप से सभी पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को आमजनों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने, अवैध कार्यों में संलिप्त नहीं रहने के लिए सचेत एवं निर्देशित किया गया है.
बावजूद इसके गैर जिम्मेदाराना और असंवेदनशील कार्य को अंजाम दिया गया है, जिससे पुलिस की छवि जनता के बीच में धुमिल हुई है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. कार्रवाई के बाद दोनों के खिलाफ अब विभागीय जांच शुरु हो गई है.
पहले भी सस्पेंड हो चुके हैं थाना प्रभारी विकास आर्यन
जानकारी में सामने आया है कि 19 सितंबर 2023 को विकास आर्यन जो कि उस समय बासल थाना प्रभारी थे. उन्हें रामगढ़ एसडीपीओ की रिपोर्ट पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के प्लॉट नंबर 1423 मौजा मरार में कथित निर्माण गतिविधि में संदिग्ध भूमिका में पाया गया था और 19 सितंबर 23 को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल सस्पेंड किया था.