राजगंज सड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई छह, सभी थे हुगली के रहने वाले
बंगाल से प्रयागराज जा रहे थे सभी, अन्य की स्थिति नाजुक
शुक्रवार की देर रात 1.15 बजे बंगाल की ओर से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही दो गाड़ियां राजगंज में सिक्स लेन स्थित दलुडीह के सामने खड़े एक ट्रक (आरजे 14 जीपी 5425) से टकरा गयी थीं. इस बीच पटना की ओर से आ रही बस ने भी उन्हें टक्कर मार दी. इससे स्कॉर्पियो (डब्ल्यूबी 18टीबी 5672) पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं घायल दो बच्चों की मौत शनिवार को इलाज के दौरान धनबाद में हो गयी. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल पांच अन्य लोगों का इलाज धनबाद के एक निजी और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है. इस हादसे में बाल-बाल बचे कार सवार लोगों को दूसरी गाड़ी से वापस बंगाल भेज दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटा कर देर रात जाम हटाया और यातायात सुचारू हुआ. पूछताछ के बाद बस को कोलकाता के लिए व कार में सवार लोगों को प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया.
स्कॉर्पियो में जो थे सवार
स्कॉर्पियो में सवार लोग सात कुड़िया, हुगली से कुंभ जा रहे थे. सभी एक ही परिवार के थे. इनमें विश्वरूप साहा, आगोमनी साहा, अन्वेषा साहा, श्यामोली साहा, पियाली साहा, प्रणय साहा, नीता साहा, राबुल राय, सायन साहा (बच्चा), सायल साहा (बच्चा), शेख राजभ अली (चालक) सहित 11 लोग शामिल थे. इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो बच्चों की मौत अस्पताल में हुई.
मृतकों में श्यामोली साहा (33), पियाली साहा (35), प्रणय साहा (45), शेख राजभ अली (चालक), आगोमनी साहा (6) व अन्वेषा साहा (6) शामिल हैं.
मृतक के भाई ने दिया फर्द बयान
मृतक प्रणय के भाई प्रह्लाद साहा ने शनिवार को सरायढेला थाना के पुलिस को फर्द बयान दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि 21 फरवरी की शाम सात बजे मेरा भाई प्रणय साहा (45) प्रणय की पत्नी सोमोली साहा (33), प्रणव का पुत्र सुदीप साहा (13) सभी मेदनीपुर पश्चिम बंगाल के अलावा विश्वरुप साहा, विश्वरुप की पत्नी पियाली साहा, सेयान साहा, विश्वरुप साहा की पुत्री आगोमुनी साहा, चारों गोधाट हुगली के अलावा राहुल इल, नीता साहा दोनों सातवेडिया गोघाट हुगली व चालक शेख राजभअली गाड़ी संख्या ( डब्लू 18 टीबी- 5672) पर सवार होकर कुंभ के लिए चले थे. 22 फरवरी को समय एक बजे रात राजगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक ( आरजे 14 जीपी-5425 ) पर पीछे से चालक द्वारा तेजी लापरवाही से धक्का मारा दिया और गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और इसमें लोगों को जान गयी और कई लोग गंभीर रूप से घायल है.नहीं जलतीं राजगंज सिक्सलेन पर लगी बत्तियां, सीसीटीवी भी है बंद
लाइट के अभाव में बढ़ रहे सड़क हादसे, लोगों की जा रही है जान
राजगंज सिक्सलेन का नाम पूरे देश में है. लेकिन, इसमें लगी लाइट अक्सर बंद रहती है, जिसके कारण रात को दुर्घटनाएं हो जा रही हैं. यहां लगे सीसीटीवी कैमरा भी बंद हैं. शुक्रवार रात को घटित ह्रदय विदारक सड़क दुर्घटना के समय भी घटनास्थल के अगल-बगल एक दर्जन से अधिक पोल की लाइट बंद थी. बताया जाता है कि लाइट बंद रहने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गयी है. रात की घटना के समय स्थानीय पुलिस व लोगों को राहत कार्य में भी परेशानी झेलनी पड़ी. इस संबंध में राजगंज थानेदार अलीशा कुमारी ने संबंधित कंपनी अशोका बिल्डकॉन के अधिकारी से संपर्क स्थापित कर नाराजगी जाहिर की. इधर कंपनी मैनेजर राजकुमार श्रीवास्तव ने माना कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिजली बंद हो गयी थी. बारिश के कारण पैनल में पानी घुस जाने से कैमरा बंद पड़ा था. हाल ही में दलूडीह के आगे अगलगी के कारण भी व्यवधान उत्पन्न हुई है. संबंधित ठेकेदार को मैनेजर राजकुमार श्रीवास्तव ने बिजली व्यवस्था व सीसीटीवी दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. इधर स्थानीय लोगों ने पूरे घटनाक्रम में एनएचएआइ के अधिकारियों की अनदेखी का आरोप लगाया है. बताया कि सड़क पर वाहनों को खराब होने की स्थिति में नियमानुसार इसे संबंधित विभाग द्वारा रोड क्लीयर करने का सिस्टम है. इस पर भी लापरवाही बरती जाती है. शुक्रवार रात की घटना के वक्त सिक्सलेन पर एक ट्रक खराब अवस्था पर खड़ा था. इसी ट्रक से स्कोर्पियो टकरायी थी व फिर चार वाहन आपस में लड़ गये थे. उसमें समाचार लिखे जाने तक एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गयी.