रांची:रामनवमी को लेकर रांची में तैयारियां शुरू है गई हैं. रामनवमी जुलूस को भव्य बनाने के लिए विभिन्न संगठनों के द्वारा चुनाव प्रक्रिया पूरी की जा रही है.6 अप्रैल को शोभा यात्रा में महिलाओं की टोली भी विशेष रूप से सड़कों पर दिखेंगी. इसे लेकर मंगलवार को केंद्रीय महिला श्री महावीर मंडल की महत्वपूर्ण बैठक अपर बाजार स्थित मंदिर ट्रस्ट महाबीर चौक में हुई. जिसमें एक बार फिर आभा सिन्हा के नेतृत्व में जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया है.
तलवारबाजी करती नजर आएंगी महिलाएं
रामनवमी जुलूस के दौरान अस्त्र और शस्त्र के साथ श्री महावीर मंडल की महिला टीम सड़कों पर करतब दिखाती नजर आएंगी.केंद्रीय महिला श्री महावीर मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह कहती हैं कि महिलाओं के द्वारा 25 मार्च को बैठक के बाद प्राचीन बजरंगबली मंदिर में पूजा की जाएगी. वहीं 1 अप्रैल मंगलवार शाम को महावीर चौक से दुर्गा मंदिर गांधी चौक तक जाएंगी.
आभा सिन्हा बनीं मुख्य संरक्षक
इस मौके पर सर्वसम्मति से आभा सिन्हा को महिला श्री महावीर मंडल का मुख्य संरक्षक चुना गया. इसके अलावे राखी प्रियदर्शिनी को अध्यक्ष, वहीं कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पूर्णिमा सिंह, रीता चौधरी और सपना चटर्जी, उपाध्यक्ष के रूप में शिल्पी कुंडू, दीपा वर्मा और मंजू चौधरी, महामंत्री के रूप में रीना सिंह, कुमकुम देवी और प्रभा सिंह, मंत्री के रूप में शीला उरांव, हनीमोनी, सावित्री देवी, कोषाध्यक्ष के रूप में रिंकी देवी और प्रचार मंत्री राजीव कुमार चौधरी को बनाया गया. इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को आभा सिन्हा ने बधाई देते हुए कहा कि इस साल के अंतिम मंगलवार को रामनवमी की शोभा यात्रा में महिलाएं अस्त्र और शस्त्र के साथ सड़कों पर उतरेंगी.
जहां विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर लौटने के पश्चात महावीर चौक में अस्त्र और शस्त्र परिचालन करेंगी. इस अवसर पर तलवारबाजी खासा आकर्षण का केंद्र रहेगा. रामनवमी जुलूस 6 अप्रैल को निकाली जाएगी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी. केंद्रीय महिला श्री महावीर मंडल ने शोभा यात्रा समय से संपन्न करने का निर्णय लिया है, ताकि महिलाओं को घर लौटने में कोई दिक्कत ना हो.