Thursday, March 6, 2025

रांची में दोहरे हत्याकांड मामले को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. हत्याकांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Share

CHANHO DOUBLE MURDER CASE

रांची: राजधानी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र स्थित आनंदशीला आश्रम में हुए डबल मर्डर केस में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. आनंदशीला आश्रम में बुधवार की देर रात आश्रम एक साधु सहित दो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

हत्याकांड में चार गिरफ्तार

रांची के चान्हो थाना क्षेत्र स्थित आनंदशीला आश्रम के साधु मुकेश साह और राजेंद्र यादव हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को रांची पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि दोहरे हत्याकांड को लूट कांड के दौरान अंजाम दिया गया था. कांड में शामिल चार अपराधी जितेंद्र यादव, अरविंद यादव, सूरज पाहन और अफरोज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से आश्रम से लूटे गए रुपए, चांदी की चेन और हत्या में प्रयोग किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

लूटपाट के दौरान कर दी थी हत्या

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में तेजी से जुटी हुई थी. ग्रामीण एसपी ने बताया कि गोलीबारी में आश्रम के साधु की मौके पर मौत हो गई थी, लेकिन राजकुमार यादव घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. मौत से पहले राजकुमार यादव ने अपराध कर्मियों का हुलिया पुलिस को बताया था. राजकुमार यादव ने अपने बयान में ये अभी बताया था कि आश्रम में लूटपाट की गई थी. इसी दौरान विरोध करने पर आश्रम के साधु और उन्हें गोली मारी गई. बयान देने के बाद घायल राजकुमार यादव की मौत हो गई.

टीम तैयार कर हुई रेड, सभी गिरफ्तार

राजकुमार यादव के बयान के बाद पुलिस के द्वारा एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने दिनभर अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी की और शाम होते होते तक दोहरे हत्याकांड में शामिल चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उन्होंने देर रात आश्रम में लूटपाट करने की योजना बनाई थी. लेकिन साधु और राजकुमार यादव ने उनका जबरदस्त विरोध कर दिया इसकी वजह से उन्हें गोली चलानी पड़ी जिसमें दोनों की मौत हो गई.

Read more

Local News