Friday, January 24, 2025

रांची में गणतंत्र दिवस समारोह में पश्चिम बंगाल पुलिस करेगी परेड, अंतिम चरण में तैयारियां

Share

रांची: राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. एक तरफ जहां केंद्रीय बलों के साथ-साथ झारखंड पुलिस की अलग-अलग वाहिनियां परेड का रिहर्सल कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार के विभागों की झांकियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल पुलिस बनी गेस्ट

रांची के मोरहाबादी मैदान में 26 जनवरी को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू हो चुका है. इस बार पश्चिम बंगाल पुलिस की बटालियन गणतंत्र दिवस परेड की गेस्ट बटालियन बनी है. इसके अलावा कुल 13 बटालियन गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाले भव्य परेड में भाग लेंगे. गणतंत्र दिवस परेड भव्य दिखे इसके लिए झारखंड पुलिस के अलग-अलग प्लाटून परेड रिहर्सल में खूब मेहनत कर रहे हैं.

गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सेना, पश्चिम बंगाल पुलिस के अलावा इस बार के परेड में सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, जगुआर, महिला-पुरुष होमगार्ड, एनसीसी स्काउट एंड गाइड के बटालियन भाग ले रहे हैं. मोरहाबादी मैदान में विभिन्न तरह की झांकियां भी बनाई जा रही हैं, जिसका प्रदर्शन 26 जनवरी के परेड के बाद किया जाएगा.

राज्यपाल फहराएंगे तिरंगा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल तिरंगा फहराएंगें. परेड के रिहर्सल के अलावा मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा को लेकर भी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा को देखते हुए 500 से ज्यादा जवानों को तैनात किया जाएगा.

विभिन्न विभागों की झांकियां बनाई जा रही हैं

परेड के अलावा रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों की झांकियां भी बनाई जा रही हैं. जिसका प्रदर्शन गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया जाएगा. झारखंड पीआरडी से मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह में झारखंड की 11 विभागों की झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा.

Read more

Local News