Tuesday, March 18, 2025

रांची में कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर फायरिंग करने वाले आरोपियों में शूटर सहित चार को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Share

रांची: झारखंड के चर्चित कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा के ऊपर हुए फायरिंग मामले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के द्वारा बनाई गई एसआईटी ने इस मामले में तीन शूटर सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले का खुलासा एसएसपी के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर किया जाएगा.

अमन साहू गैंग के है सभी अपराधी

रांची पुलिस के विश्वास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों के द्वारा ही बिपिन मिश्रा पर फायरिंग की गई थी. फायरिंग करने का आदेश भी अमन साहू (अब मृत) के द्वारा दिया गया था. जानकारी के अनुसार इस पूरे वारदात को प्रेम पांडेय के द्वारा अंजाम दिलवाया गया था. प्रेम पांडेय को रांची पुलिस ने राज्य के बाहर से गिरफ्तार किया है. वहीं फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है.

हथियार बरामद

बिपिन मिश्रा पर फायरिंग करने के लिए अपराधियों ने अत्याधुनिक पिस्टल का प्रयोग किया था. अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद अब तक कुल चार उम्दा किस्म के हथियार पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. बरामद हथियार के द्वारा ही बिपिन मिश्रा पर फायरिंग की गई थी.

कार के कैमरे में हर अपराधी हुआ था कैद

अपराधियों ने बिपिन मिश्रा पर उस समय हमला किया था, जब वे अपनी कार में बैठे हुए थे. बिपिन मिश्रा जिस कार में चला करते थे, उसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स थे, मसलन कार में कैमरा हर तरफ लगे हुए थे. जब अपराधियों ने कार पर फायरिंग की तो उस दौरान अपराधियों की हर तरह से तस्वीर कैमरे में कैद हो गई थी. इसी वजह से सभी अपराधियों की पहचान हो गई थी.

क्या है पूरा मामला

सात मार्च को रांची के बरियातू इलाके में कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर जानलेवा हमला किया गया था. बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने विपिन मिश्रा को कार में ही निशाना बनाते हुए कई राउंड फायरिंग किया था. गोलीबारी में विपिन मिश्रा को दो गोलियां लगी थी. विपिन मिश्रा के निजी और सरकारी बॉडीगार्ड ने जब अपराधियों पर जवाबी फायरिंग की तब वह फरार हो गए थे. फायरिंग के बाद अमन गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर घटना की जिम्मेदारी भी ली थी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी. इसी दौरान 11 मार्च को छत्तीसगढ़ से रांची लाने के क्रम में अमन साहू एनकाउंटर में मारा गया. अमन एटीएस की टीम पर हमला करवा कर फरार होने की कोशिश में मारा गया था.

Read more

Local News