रांची: क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को वनडे मैच होने जा रहा है. तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में यह पहला मैच होगा. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद खास है क्योंकि इसी साउथ अफ्रीका टीम से भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात मिली है. लिहाजा, पहली जीत भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाने में मदद करेगी. ऊपर से इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नजर आएंगे. लिहाजा, दोनों टीमें नेट पर जमकर पसीना बहा रहीं है. दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में जबकि तीसरा और आखरी वनडे मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होगा.
आज भारतीय टीम दोपहर 1.30 बजे से 4.30 के बीच नेट प्रैक्टिस करेंगी. जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम शाम 5.30 बजे से 8.30 बजे तक पसीना बहाएगी. दोनों टीमें शुक्रवार से जोर-शोर से नेट प्रैक्टिस कर रहीं हैं.
दोनों टीमें करेंगी प्रेस कांफ्रेंस
आज प्रैक्टिस सेशन के साथ दोपहर 1 बजे भारतीय टीम प्रेस कांफ्रेंस करेगी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 5 बजे मीडिया से मुखाबित होगी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का वनडे स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
साउथ अफ्रीकी ODI टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, और प्रेनेलन सुब्रेयन.


