Monday, May 19, 2025

रांची में एक शख्स पर चाकू से हमलाकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं.

Share

रांची: कांके थाना क्षेत्र में एक शख्स पर घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया गया, जिसमें शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हैं.

दरअसल रांची के सर्वोदय नगर में रमेश उरांव नाम के व्यक्ति की, उसी के घर में चाकू से हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक हत्या का कारण साफ नहीं हुआ है लेकिन जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है उससे कानून व्यवस्था पर सवाल जरुर उठ रहे हैं.

वहीं परिजनों ने बताया कि रमेश के बच्चे का मुंडन कार्यकम था जो अगले दिन सुबह तक चला. जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तो रमेश घर पहुंचा लेकिन पहले से ही घर में छुपे आरोपी ने रमेश उरांव पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया.

परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाते समय जहां उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक हमलावर कार से आया था और वह वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.

‘घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है लेकिन उसके कुछ अहम सुराग पुलिस को मिले हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि हत्या की वजह क्या रही होगी, इसे लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है’: सुमित अग्रवाल, ग्रामीण एसपी

इधर रमेश उरांव की हत्या से कांके के लोगों में भारी आक्रोश है. लोग सड़कों पर उतर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने कांके रोड के गांधी नगर गेट के पास सड़क को जाम कर दिया है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हुई है.

Read more

Local News