बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने, पश्चिमी विक्षोभ तथा साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड के मौसम पर खासा असर पड़ा है. मंगलवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि हुई. कई इलाकों में आंधी भी चली है. इससे कई जिलों के अधिकतम तापमान में कमी आ गयी है. राजधानी रांची में भी शाम में तेज हवा के साथ बारिश हुई. लगभग 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. समाचार लिखे जाने तक रांची सहित खूंटी के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी.
झारखंड में लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है. बारिश का यह दौर आगे भी जारी रहेगा. बंगाल की खाड़ी में बने पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात की वजह से ऐसा हो रहा है. झारखंड में 19 अप्रैल तक के लिए मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. कुछ देर क ही बारिश में सड़कें जलमग्न हो जा रही हैं. बिजली ठप हो रहा है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि इस साल सामान्य से अधिक बरसेगा मानसून.
16 से 19 अप्रैल तक गरज के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने 16 से 19 अप्रैल तक राज्य में गर्जन, वज्रपात व तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया है. इसे देखते हुए पूरे राज्य में 19 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. पिछले 24 घंटे में पुटकी (धनबाद) में 93 मिमी, बोकारो में 50 मिमी, मैथन में 42 मिमी, गोविंदपुर में 42.6 मिमी व कांके में 15 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
साइक्लोन की वजह से बिहार, मध्यप्रदेश और ओडिशा में भी हो रही बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन व निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से झारखंड के साथ-साथ बिहार, मध्य प्रदेश व ओडिशा में भी बारिश हो रही है. बुधवार को मौसम में थोड़ा सुधार होने की गुंजाइश है. हालांकि, कई इलाकों में वज्रपात हो सकते हैं. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान मेदिनीनगर का 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री रहा.
खराब मौसम के कारण चार विमान कोलकाता डायवर्ट
राजधानी रांची में मंगलवार की शाम अचानक मौसम खराब होने का असर विमान परिचालन पर भी पड़ा. इंडिगो के दिल्ली रांची विमान (रांची आगमन शाम 5.00 बजे), एयर इंडिया एक्सप्रेस के दिल्ली-रांची विमान (रांची आगमन शाम 6.20 बजे), इंडिगो के भुवनेश्वर-रांची विमान (रांची आगमन शाम 7:10 बजे) व इंडिगो के चेन्नई-रांची विमान (रांची आगमन शाम 6.40 बजे) को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया. उक्त चारों विमान खबर लिखे जाने तक रांची नहीं आये थे. इधर, विमानों के विलंब होने से यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. वहीं, तकनीकी कारणों से एयर इंडिया एक्सप्रेस का मुंबई -रांची विमान सुबह 8.15 बजे के स्थान पर दोपहर 12.15 बजे रांची आया. इंडिगो का कोलकाता-रांची विमान रात 8:45 बजे के स्थान पर रात 10:20 बजे व इंडिगो का दिल्ली-रांची विमान रात 8:05 बजे के स्थान पर रात 10:40 बजे रांची आया.
हटिया-वन व टू ग्रिड से 50 मिनट ठप रही आपूर्ति
हटिया-वन व टू ग्रिड में करीब 50 मिनट तक ट्रांसमिशन लाइन का रिले सेंसर ट्रिप होने से टोटल पावर फेल्योर (टीपीएफ) रहा. यानी ग्रिड में टोटल इनकमिंग बंद की स्थिति बनी रही. 220 केवीए ग्रिड को दोबारा से चालू करने के लिए ग्रिडों को स्पेशल कोड की जरूरत पड़ती है. स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर से स्पेशल अनुमति के लिए पीजीसीएल पटना से आग्रह किया जाता है, तब जाकर आपूर्ति फिर से चालू होती है. टीपीएफ के चलते ग्रिड में पैदा हुए इस जर्क के चलते सबस्टेशनों पर इसका असर पड़ा और एक साथ डिमांड जेनरेट होने के चलते बार-बार बिजली आती-जाती रही. वहीं, शहर को सप्लाई देने वाले नामकुम और हटिया ग्रिड से जुड़े इलाके भी इसकी चपेट में रहे.
इन इलाकों में जारी रही बिजली की आंख मिचौनी
कोकर, लालपुर, लेक एवेन्यू कांके रोड, पिस्का मोड़, रातू रोड, आर्यापुरी, शिवपुरी, आइटीआइ, पंडरा, डैम साइड का इलाका, मोरहाबादी, कांके, हरमू, अरगोड़ा, अशोक नगर, पुंदाग, धुर्वा, डोरंडा, मणिटोला, फिरदौस नगर, न्यू कॉलोनी, हैदर अली रोड, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, हिनू, मेन रोड, लालपुर, विकास, आरएंडी, बेड़ो, कांके, आइटीआइ सहित कई सबस्टेशनों से एक घंटा तक बिजली बंद रही. बरियातू जैसे बड़े इलाकों के अंदर एक से दो घंटे तक बिजली बाधित रही.
एक घंटा की बारिश से सड़कों पर थमा पानी
राजधानी में मंगलवार की शाम को लगभग एक घंटा तक झमाझम बारिश हुई. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं, नालियों का पानी सड़कों पर बहने से लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. सेवा सदन पथ, काली बाबू स्ट्रीट, हलधर प्रेस गली, बिहार क्लब के पीछे वाली गली, मेन रोड, जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप, थड़पखना, न्यू नगर व खेलगांव रोड में लगभग एक घंटा तक बारिश का पानी सड़कों पर ही थम रहा. फिर जैसे-जैसे बारिश धीमी होती गयी, पानी निकलता गया.
मॉनसून में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान
श्री आनंद ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र नयी दिल्ली द्वारा जारी सूचना के मुताबिक इस बार झारखंड में मानसून में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. झारखंड में 96 से 104 प्रतिशत तक बारिश होने का अनुमान है. श्री आनंद ने कहा कि इस बार अलनीनो की स्थिति की संभावना बिल्कुल कम है.