Monday, April 28, 2025

रांची के पुंदाग इलाके में रहने वाले कारोबार सुभाष गुप्ता के घर पर अज्ञात अपराधी ने फायरिंग कर दी.

Share

रांची: शहर में एक कारोबारी के घर पर अज्ञात अपराधी ने फायरिंग कर दी. घटना रांची के पुंदाग इलाके की है. फायरिंग की वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ है. इस मामले को लेकर कारोबारी के द्वारा रांची के पुंदाग ओपी में एफआईआर दर्ज करायी गई है.

क्या है पूरा मामला

पुंदाग के रहने वाले सुभाष गुप्ता से एक तथाकथित उग्रवादी संगठन के नाम पर अपराधियों ने फोन कर उनसे 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. कारोबारी द्वारा इनकार करने पर उनके घर पर गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना 25 अप्रैल की देर रात की है. इस संबंध में सुभाष गुप्ता ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

क्या है आवेदन में

सुभाष गुप्ता की ओर से थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 22 अप्रैल को एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा कि वह संगठन से बोल रहा है. संगठन को हथियार खरीदने के लिए तुरंत 25 लाख रुपए दो, नहीं तो इसका अंजाम भुगतना होगा. इसके बाद फोनकर्ता ने फोन काट दिया. सुभाष गुप्ता को यह लगा कि कोई उनसे मजाक कर रहा है. इसके बाद 25 अप्रैल की रात 11:30 बजे के करीब स्कूटी सवार कुछ अपराधियों ने उनके घर पर आकर फायरिंग की, फायरिंग में गोली उनके घर की दीवार में लगी है.

इस फायरिंग की घटना के बाद फिर 26 अप्रैल को उन्हें अपराधियों ने फोन किया और गोलीबारी की घटना के बारे में बताया और कहा कि अपने साथी को भेजे थे, लेकिन उनके साथी से तुमने मुलाकात नहीं की इसलिए तुम्हारे घर पर फायरिंग करनी पड़ी. ‘अब तुम क्या करना चाहते हो, मरना पसंद करोगे या जिंदा रहना चाहते हो ये तय कर लो’.

पूरे परिवार को मारने की धमकी

फोन करने वाले ने सुभाष गुप्ता को बताया कि वे लोग उनके बारे में सब कुछ जानते हैं. ऐसे में फिर कारोबारी के पूरे परिवार के बारे में बताकर ये कहा कि जल्द से जल्द हथियार खरीदने के लिए राशि दो, नहीं दो अंजाम भुगतने को तैयार रहो. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुभाष गुप्ता थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

Read more

Local News