Thursday, January 23, 2025

रांची के धुर्वा डैम में युवती डूबी, बुधवार को एनडीआरएफ चलाएगा रेस्क्यू ऑपरेशन 

Share

रांची: धुर्वा डैम में मंगलवार को एक और युवती के डूबने की खबर है. मंगलवार की सुबह ही धुर्वा डैम से एक कॉलेज की छात्रा का शव बरामद किया गया था. इसी दिन एक और युवती के डैम में डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है.

स्थानीय लोगों ने दी सूचना

मंगलवार की शाम धुर्वा डैम के पास से कुछ स्थनीय लोगों ने एक युवती के डैम में गहरे पानी में जाने की सूचना धुर्वा पुलिस को दी. मौके पर जब पुलिस की टीम पहुंची तो डैम के किनारे से युवती का पर्स और सैंडिल बरामद किया गया है. हालांकि जांच में युवती के पर्स से किसी भी तरह का पहचान पत्र नहीं मिला है, जिससे की डैम में डूबने वाली युवती की पहचान नहीं हो पाई है.

रात होने की वजह से एनडीआरएफ नहीं शुरू कर सकी रेस्क्यू

धुर्वा थाने के सब इंस्पेक्टर सतेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि डैम में एक युवती के द्वारा छलांग लगाए जाने की सूचना मिली थी, मौके से एक पर्स और सैंडिल बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने युवती को डैम में कूदते हुए देखा था. एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है लेकिन रात होने की वजह से एनडीआरएफ रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं कर पाई है. अब बुधवार की सुबह ही युवती को खोजने का काम शुरू होगा.

प्रेमी जोड़ों का लगा रहता है जमावड़ा
वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने बताया कि धुर्वा डैम में देर शाम तक प्रेमी जोड़ों का जमावड़ा लगा रहता है. लड़ाई झगड़ा होने पर किसी न किसी के द्वारा आत्मघाती कदम उठा लिया जाता है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को सजग होना पड़ेगा और सुरक्षा के इंतजाम डैम के आसपास करने होंगे तभी इस तरह की घटनाओं पर रोक लगेगी.

Read more

Local News