मोकामा गोलीकांड में पुलिस ने एक और फरार आरोपी पर शिकंजा कसते हुए उसके घर पर इश्तेहार चस्पा कर दिया. इससे पहले भी कई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि जल्द आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की की कार्रवाई होगी, जिससे हड़कंप मच गया है
मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र में हुए बहुचर्चित गोलीकांड के फरार आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए फरार अभियुक्त कन्हैया कुमार के घर इश्तेहार चस्पा कर दिया है. इससे पहले तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ भी यही प्रक्रिया अपनाई जा चुकी है.
इश्तेहार के बाद कुर्की की तैयारी
हाथीदह सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में हाथीदह और पंचमहला थाना पुलिस ने गाजे-बाजे के साथ कन्हैया कुमार के घर पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने फरार आरोपी को आत्मसमर्पण के लिए अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह जल्द हाजिर नहीं होता तो अगला कदम कुर्की जब्ती होगा.
गोलीकांड के पीछे गैंगवार की आशंका
यह मामला मोकामा के कुख्यात अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग से जुड़ा है. घटना के बाद से ही पुलिस दोनों गुटों के फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है. अब तक सिर्फ अनंत सिंह और सोनू सिंह ने आत्मसमर्पण किया है जबकि अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
बीते दिनों पुलिस ने सोनू मोनू गैंग के दो सदस्यों के खिलाफ भी कुर्की जब्ती की प्रक्रिया शुरू की थी. अब कन्हैया कुमार को लेकर पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर वह जल्द हाजिर नहीं हुआ तो कानूनी शिकंजा और कड़ा होगा.