बिहार न्यूज़ :मिथिला क्षेत्र की पहली महिला DIG स्वप्ना गौतम मेश्राम बनी हैं. स्वप्ना 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. पदभार संभालते ही उन्होंने कहा कि दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर भी मेरी विशेष नजर रहेगी.
उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलवाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. बता दें कि स्वप्ना मूल रूप से महाराष्ट्र की रहनेवाली हैं.
पटना के स्पेशल ब्रांच में एसपी थी स्वप्ना
इससे पहले स्वप्ना गौतम मेश्राम पटना के स्पेशल ब्रांच में एसपी के पद पर कार्यरत थीं. उन्होंने कहा कि समय-समय पर गश्ती व्यवस्था भी उनकी प्राथमिकता होगी. ट्रैफिक का संचालन व्यवस्थित तरीके से हो, इस पर भी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि डायल 112 गंतव्य स्थल पर 15 मिनट के अंदर पहुंचे, ये भी मेरी प्राथमिकताओं में से एक है.
छात्र-छात्राओं के बीच चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
स्वप्ना मेश्राम ने आगे कहा कि मिथिला क्षेत्र के तीनों जिलों (दरभंगा समस्तीपुर और मधुबनी) के एसपी, डीएसपी समेत सभी थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर नई रणनीति बनेगी. साइबर ठगी मामले में उन्होंने कहा है कि क्षेत्र के तीनों जिलों के स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच इसको लेकर जागरूकता चलाया जाएगा. ताकि लोग साइबर ठगी का शिकार नहीं हो सके. इसके अलावा, सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.