Sunday, May 25, 2025

महासमुंद में भीषण सड़क हादसे ने 7 लोगों की जिंदगी छीन ली है.

Share

महासमुंद: महासमुंद में रविवार को हादसों का दिन रहा . यहां दो अलग अलग हादसों में सात लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं. पहला हादसा रविवार की सुबह सरायपाली में हुआ. यहां एक बाइक पर चार लोग कुछ काम से जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक एक बिजली के पोल से टकरा गई.

चार लोगों की हुई मौत: इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. पोल से टकराने के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए. बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर इधर उधार बिखर गए. दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इनमें दो लोग बुरी तरह घायल थे. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इन दोनों ने भी दम तोड़ दिया. चारों लोग बाइक पर सवार होकर बेलमुंडी से सरायपाली की ओर जा रहे थे.

चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और अपने गांव बेलमुंडी से सरायपाली जा रहे थे. इस दौरान इनकी बाइक ने संतुलन खो दिया और बिजली के पोल से टकरा गई. इस हादसे में पहले दो लोगों की मौत हुई. बाद मे अस्पताल में दो लोगों न दम तोड़ दिया.-शशांक पौराणिक,थानेदार, सरायपाली पुलिस

दूसरे सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत: दूसरे सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. एक कार एक शख्स अपने माता पिता, अपने बेटे और पत्नी के साथ सफर कर रहा था. इस दौरान कार सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर कोडार डैम के पास रविवार की सुबह को हुआ.

कार में सवार चंदन अभिषेक, जो कांकेर जिले के नरहरपुर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में प्रबंधक हैं, और उनका परिवार पड़ोसी राज्य झारखंड से रायपुर जा रहा था। कोडार डैम के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में चंदन अभिषेक के पिता किशोर पांडे, माता चित्रलेखा पांडे और पुत्र ईश्वर ध्रुव है.- महासमुंद पुलिस

चंदन अभिषेक, उनकी पत्नी खुशबू और उनके बेटे ध्रुव इस घटना में घायल हो गए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. सड़क हादसे से महासमुंद में मातम पसर गया है.

Table of contents

Read more

Local News