जिले में ससुराल पक्ष के लोगों ने अपनी बहु को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह उनके मन के मुताबिक दहेज लेकर नहीं आई थी.
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर पंचायत अंतर्गत तेतरिया महादलित टोले में मंगलवार की दोपहर 22 वर्षीय विवाहिता की ससुरालवालों ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को जला दिया. इस मामले की तहकीकात स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर रात मृतका के मायके वालों की सूचना पर की थी, पर घर के सदस्य भाग गये थे. मृतका की पहचान राकेश मांझी की 22 वर्षीय पत्नी अनार कुमारी के रूप में की गयी है. उसके दो बच्चे भी हैं.
दहेज के लिए प्रताड़ित करते ससुराल के लोग : मृतका के पिता
मृतका के पिता गुलशन मांझी ने तहरीर देकर दहेज प्रताड़ना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि अपनी बेटी अनार कुमारी की शादी 2018 में लखनपुर पंचायत अंतर्गत तेतरिया महादलित टोला निवासी अमरिक मांझी के बेटे राकेश मांझी से की थी. दान दहेज भी दिया था. इसके बाद ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे.
घटना से पहले वीडियो कॉल पर की थी बात
पिता गुलशन मांझी ने बताया कि उनकी बेटी मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे मायकेवालों से फोन पर वीडियो कॉल कर हाल समाचार लिया था. लेकिन, उस समय किसी तरह की परेशानी नहीं बतायी थी. इसके बाद दामाद राकेश ने फोन कर दोपहर को बताया कि उसकी बेटी बीमार हो गयी और घर में बेहोश पड़ी हुई है. इसके बाद पूरा परिवार अनार कुमारी के घर आया, तब तक रात हो चुकी थी. जब उसने पूछताछ की, तो पता चला कि अनार की मौत हो गयी और शव को जला दिया. इस मामले में मृतक पिता गुलशन मांझी (फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दानीपुर लोधवे निवासी) ने लिखित तहरीर देकर दामाद राकेश मांझी, समधी अमरिक मांझी, समधन एवं उसके छोटे बेटे सूरज मांझी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या कहते है थानाध्यक्ष?
थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मानपुर की पंचायत अंतर्गत तेतरिया महादलित टोले में विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटनास्थल निरीक्षण उपरांत लिखित तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.