Thursday, May 1, 2025

मंईयां सम्मान योजना को लेकर लिया गया एक और अहम फैसला, महिलाएं ध्यान से पढ़ लें नया अपडेट

Share

Maiya Samman Yojana देवघर के सारवां प्रखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत नॉन डीबीटी खाताधारकों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 1 मई से 7 मई तक पंचायत भवन में लगने वाले इस शिविर में 12 मार्च 2025 के बाद योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों के खातों को आधार से जोड़ा जाएगा। लाभार्थियों की सूची पंचायत में उपलब्ध है।

झारखंड के देवघर जिले के सारवां प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ रजनीश कुमार ने पंचायत सेवक, मुखिया, जन सेवक साहित विभिन्न कर्मियों के साथ विशेष बैठक की।

बताया गया कि पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के नॉन डीबीटी खातों का डीबीटी करवाना है। 12 मार्च 2025 या इसके बाद जिन लाभुकों को सम्मान योजना की राशि मिली है।

इसके अलावा, जिनका आधार सीडिंग बैंक खाता में नहीं है। वैसे लाभुकों को खाते में आधार सीडिंग करना अनिवार्य है। इसे लेकर पंचायत स्तर पर एक से लेकर सात मई तक विशेष कैंप पंचायत भवन में लगेगा।

उन्होंने कहा कि पंचायत वार नॉन डीबीटी लाभुकों की सूची उपलब्ध कराई गई है। इस सूची को पंचायत भवन के साथ पंचायत के सभी गांव के महत्वपूर्ण स्थलों पर चिपकाया जाएगा ताकि लाभुक सूची में अपना नाम देखकर कैंप में अपना डीबीटी करा सकें।

क्या बोले अधिकारी?

बीडीओ ने कहा कि कैंप के आयोजन में प्रतिदिन प्राप्त प्रतिवेदन का अपडेट देना है, जिसे जिला को भेजा जाएगा।इस अवसर पर प्रमुख फुकनी देवी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, जे एस एस प्रमोद कुमार सिंह,प्रभारी बीपीआरओ दिलीपकुमार राय,पंचायत सेवक निमाय चंद्र मंडल,संजय मंडल,विक्रम कुमार,शालिनी कुमारी,वीरेंद्र यादव,मोइन अंसारी सहित अन्य थे।

Read more

Local News